किसी ने रुपए तो नहीं मांगे, फरजाना बोली नहीं
मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान फरजाना से पूछा कि वे पहले कहां रहती थी, फरजाना ने कहा झोपड़ पट्टी में कच्चा बसेरा था, यहां पट्टा मिला और फिर इस योजना के तहत डेढ़ वर्ष के दौरान मकान बन गया। मुख्यमंत्री ने पूछा, मिली राशि में किसी ने 5-6 हजार मांग तो नहीं, तो फरजाना ने कहा, नहीं मामाजी किसी से कोई रुपए नहीं मांगे। इस दौरान फरजाना ने कार्यक्रम में मौजूद उनके दो बेटे फयान और अयान का परिचयर भी कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने उनकी पढ़ाई का पूछा और कहा कि इनको अच्छे से पढ़ाना कोई परेशानी आए तो उनका मामा है, बच्चों को खूब पढ़द्मओ- खूब लिखाओ। फरजाना ने राशन योजना व बीपीएल योजना के बारे में भी पूछने पर जानकारी सीएम को दी।
399 पात्र लोगों के बैंक खातों में जमा हुई राशि
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने योजना के तहत रतलाम जिले के लिए करीब सवा तीन सौ करोड़ रुपए की किस्त की राशि सिंगल क्लिक से आवंटित की है। इसमें करीब 399 पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में उक्त राशि जमा होगी। इसके अलावा करीब 487 हितग्राहियों के आवासों का भूमिपूजन तथा 1014 हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी कराया गया। कार्यक्रम में जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसडीएम हिमांशु प्रजापित सहित नागरिक एवं स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।