scriptडॉक्टर लापरवाह या नगर निगम: बाल चिकित्सालय की पानी की टंकी में गंदगी ही गंदगी | Civil Hospital ratlam | Patrika News

डॉक्टर लापरवाह या नगर निगम: बाल चिकित्सालय की पानी की टंकी में गंदगी ही गंदगी

locationरतलामPublished: Jan 31, 2019 05:31:55 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

डॉक्टर लापरवाह या नगर निगम: बाल चिकित्सालय की पानी की टंकी में गंदगी ही गंदगी

patrika

डॉक्टर लापरवाह या नगर निगम: बाल चिकित्सालय की पानी की टंकी में गंदगी ही गंदगी

महीनों से साफ नहीं हुई बाल चिकित्सालय की टंकी दो दिन पहले निगम के फाइटर से डाले गए पानी के बाद पूरी टंकी का पानी हो गया गंदा

रतलाम। बाल चिकित्सालय में बनी प्याऊ के ऊपर बनाई गई पानी की टंकी की सफाई कब हुई है यह किसी को पता ही नहीं है। इसके पानी की हालत कैसे हो सकती है यह दो दिन पहले उस समय पता चला जब इसमें पानी खत्म होने के बाद निगम के फाइटर से पानी डाला गया। प्रेशर से टंकी में पहुंचे पानी की वजह से अंदर की सारी मिट्टी और मैल सामने आ गया और पानी इतना गंदा हो गया कि उससे हाथ भी नहीं धोए जा सकते हैं। टंकी के इस पानी की यह मिट्टी करीब दो घंटे बाद तल में जमी तब जाकर नलों से साफ पानी आना शुरू हुआ।

पूर्व में मृत श्वान निकल चुका
बाल चिकित्सालय में ही पानी की टंकी से काफी समय पहले एक श्वान मृत निकल चुका है। इसके बाद हड़कंप मच गया था और ताबड़तोड़ टंकियों की सफाई करवाई गई थी। अब फिर से टंकियों की यह हालत सामने आ गई है। पानी की टंकी में नियमित सफाई होने से पानी भी साफ रहता है।
टंकियों की सफाई करवाई जा रही
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत पानी की टंकियों की सफाई करवाई जा रही है। आज भी कुछ टंकियों की सफाई करवाई गई है। उसमें गंदा पानी कैसे रहा है यह दिखवाना पड़ेगा।

डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल

patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो