रतलामPublished: Aug 02, 2023 05:14:48 pm
Subodh Tripathi
गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है, अब व्यवसायिक गैस सिलेंडर पहले से अपेक्षा 93 रुपए कम में मिलेगा, जुलाई में जो गैस सिलेंडर 2006 रुपए में मिलता था, अगस्त माह में वह 1913 रुपए का हो गया है, व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट से दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें प्रति गैस सिलेंडर करीब 100 रुपए का फायदा होगा।
पेट्रोलियम कंपनियों ने इस माह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपए की राहत प्रदान की है। इसके चलते रतलाम में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1913.50 रुपए का हो गया है। हालांकि अभी भी घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।