scriptCommercial gas cylinder cheaper by Rs 93, gas refilling will be done in Rs 1913 | 93 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिये अब कितने रुपए में भराएगी गैस | Patrika News

93 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिये अब कितने रुपए में भराएगी गैस

locationरतलामPublished: Aug 02, 2023 05:14:48 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है, अब व्यवसायिक गैस सिलेंडर पहले से अपेक्षा 93 रुपए कम में मिलेगा, जुलाई में जो गैस सिलेंडर 2006 रुपए में मिलता था, अगस्त माह में वह 1913 रुपए का हो गया है, व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट से दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें प्रति गैस सिलेंडर करीब 100 रुपए का फायदा होगा।

gas.jpg

पेट्रोलियम कंपनियों ने इस माह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपए की राहत प्रदान की है। इसके चलते रतलाम में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1913.50 रुपए का हो गया है। हालांकि अभी भी घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.