scriptशहर की लहसुन प्याज सहित बिरमावल, नामली मंडी के विकास कार्यों की शुरुआत, कांग्रेसी विरोध करने पहुंचे | Congress begins to work on development of Birmaval, Namli Mandi, inclu | Patrika News

शहर की लहसुन प्याज सहित बिरमावल, नामली मंडी के विकास कार्यों की शुरुआत, कांग्रेसी विरोध करने पहुंचे

locationरतलामPublished: Sep 30, 2018 05:53:17 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मंडी के कार्यक्रम में कांग्रेस का विरोध

patrika

शहर की लहसुन प्याज सहित बिरमावल, नामली मंडी के विकास कार्यों की शुरुआत, कांग्रेसी विरोध करने पहुंचे

रतलाम. जिले में रतलाम शहर की कृषि उपज मंडी, सब्जी मंडी के साथ ही उपमंडी नामली व बिरमावल में हुए विकास कार्यों के लोकापर्ण के साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम शनिवार को महू रोड स्थित अनाज मंडी में हुआ। यहां हुए आयोजन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने इसका विरोध किया और उठकर चले गए। कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि नामली व बिरमावल उपमंडी के विकास कार्य वहां मंडी परिसर में क्षेत्र के किसानों के बीच होना चाहिए था, लेकिन भाजपा ने इसे अपना कार्यक्रम बनाकर एक ही स्थान पर सब काम कर दिया।
महू रोड स्थित अनाज मंडी परिसर में अनाज मंडी विस्तारीकरण के लिए भूमि लागत 6.26 करोड़, बाउंड्रीवाल निर्माण 50 लाख, 3 हजार मैट्रिक टन गोदाम के सामने सीसी कार्य 185.80 लाख, 5 कृषक विश्राम शेड 18.77 लाख के साथ यहां के सब्जी मंडी प्रागण में किए गए विकास कार्य कृषक शेड निर्माण कार्य 52.15 लाख, आरसीसी शेड 130.17 लाख की लागत वाले कार्यों का लोकापर्ण व भूमिपूजन भी किया गया। इस दौरान यहीं से उप मंडी नामली में सीसी एप्रोच रोड कार्य 57.78 लाख, आंतरिक सीसी कार्य 37.66 लाख, 500 मैट्रिक टन गोदाम 26.44 लाख, शौचालय निर्माण 8.77 लाख लागत के काम भी हुए। इसी प्रकार उप मंडी प्रांगण बिरमावल में सीसी रोड 32.987 लाख, बाउंड्रीवॉल २२.१३ लाख, चेक पोस्ट 3.40 लाख, वाटर हट 3.77 लाख के विकास कार्य किए गए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष व शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह शक्तावत, मंडी डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे। ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष व शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह शक्तावत, मंडी डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो