scriptCongress MLA's open warning to the officers | अधिकारियों को कांग्रेस विधायक की खुली धमकी, कहा– अधिकारी कान खोलकर सुन लें कि... | Patrika News

अधिकारियों को कांग्रेस विधायक की खुली धमकी, कहा– अधिकारी कान खोलकर सुन लें कि...

locationरतलामPublished: Feb 09, 2023 07:03:05 pm

एसडीओ हों या तहसीलदार हों या टीआई...

congress_leader.png

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों 2023 को देखते हुए सियासी पारा लगातार गर्म होता जा रहा है। ऐसे में जहां एक ओर राजनैतिक पार्टियों की ओर से एक दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई नेताओं की धीरे धीरे जुबान भी फिसलनी शुरु हो गई है। ऐसा ही एक मामला रतलाम से सामने आया है। जहां एक कांग्रेसी विधायक की ओर से प्रशासनिक अधिकारियो को खुली धमकी दी गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.