scriptcorona virus-19, covid-19, corona effect | #Covid-19 रतलाम में कोरोना रिटर्न, हर एक को रहना होगा सचेत | Patrika News

#Covid-19 रतलाम में कोरोना रिटर्न, हर एक को रहना होगा सचेत

locationरतलामPublished: May 20, 2022 11:37:16 am

Submitted by:

Kamal Singh

दो दिन में जिले में कोरोना के दो मरीज सामने आए, एक महिला पिपलौदा क्षेत्र की रहने वाली जबकि दूसरा जीएमसी परिसर में

#Covid-19 रतलाम में कोरोना रिटर्न, हर एक को रहना होगा सचेत
#Covid-19 रतलाम में कोरोना रिटर्न, हर एक को रहना होगा सचेत
रतलाम. कोई माने या नहीं माने ले किन कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है। लगातार हो रही जांच में पिछले 40 दिन में कोई कोरोना मरीज जिले में सामने नहीं आया, लेकिन अब दो दिन में लगातार दो मरीजों के सामने आने से कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है। यूं कहे कि रतलाम में कोरोना फिर से लौट आया तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। दो दिन में दो कोराना के मरीज सामने आने से तय हो गया है कि अब भी हर एक को सतर्क रहने की जरुरत है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.