scriptकपास से भरी ट्राली पलटी, एक की मौत, 14 घायल | Cotton-laden trolley overturns, one killed, 14 injured | Patrika News

कपास से भरी ट्राली पलटी, एक की मौत, 14 घायल

locationरतलामPublished: Jan 22, 2022 11:59:38 am

Submitted by:

kamal jadhav

सरवन पुलिस थाने के अमरपुरा और जानपालिया के बीच शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे हुई दुर्घटना

कपास से भरी ट्राली पलटी, एक की मौत, 14 घायल

कपास से भरी ट्राली पलटी, एक की मौत, 14 घायल

रतलाम।
सरवन थाने के अमरपुरा और जानपालिया के बीच शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे कपास से भरी ट्राली पलटी खा गई। ट्राली में कपास के ऊपर बैठे 14 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। सभी घायलों को सरवन के अस्पताल में लाकर इलाज किया गया। मृतक का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के ओवरलोड होने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। कपास से भरी ट्राली में काफी ऊंचे तक कपास भरी हुई थी और इस पर भी उस पर करीब डेढ़ दर्जन लोग बैठे हुए थे। ट्राली का संतुलन बिगड़ने से पलटी खाई और लोगों की जान पर आ गई।

सरवन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपास से भरी ट्राली वीरपुरा राजस्थान की थी जो सरवन में कपास बेचने के लिए आ रही थी। कपास के ऊपर कुछ ग्रामीण भी बैठे थे जो सरवन आ रहे थे। अचानक ही ट्राली के पलटी खा जाने से ऊपर बैठे सभी लोग गिरकर घायल हो गए। इसमें एक व्यक्ति मोतीलाल पिता कालूराम मावी 47 की मौत हो गई। इसके अलावा ट्राली से गिरकर घायल होने वाले 14 लोग हैं।
ये हुए हैं घायल
ट्राली के पलटी खाने से घायल हुए लोगों में इंहा सज्जन खराड़़ी ५२ निवासी बखतपुरा, सुगना पति टीकमचंद निनामा 30 निवासी ताराघाटी, पूजा पिता पीयूष निनामा 22 चावड़ा खेड़ी, बापूड़ी देवीलाल चारेल 22 बल्लीखेड़ा, वकील रकमा मीणा 45 वीरपुरा, मुकेश नगजी निनामा 30, मंगली पति रमेश मीणा 40, नंदूड़ी पति रतन मीणा 40, गौतम मीणा 40, संतोष पिता नंदलाल मीणा 50, किशनलाल पिता देवजी मीणा 12, मोतीलाल पिता कालू मीणा 50 सभी निवासी वीरपुरा, शांतिबाई पति राजेंद्र खराड़ी 28 कलवानी और रोहित पिता सुभाष शर्मा 30 निवासी सरवन घायल हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो