समाज के प्रवक्ता सलीम आरिफ ने बताया शब्बीर भाई बिरमावल वाले को इसी माह की १४ तारीख को कोरोना पाजिटिव मिलने से क्वारेंटाइन किया गया था। इसके साथ ही उनकी पत्नी राहिदा बी व बेटे मुर्तुजा को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया था। उन्हें मंगलवार को क्वारेंटाइन सेंटर से घर भेजा गया था। शब्बीर भाई के पाजिटिव मिलने के बाद पूरे बोहरा बाखल क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करके इसमें किसी के भी आने और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था। बुधवार को जब उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर मेडिकल कॉलेज से उनके घर एंबुलेंस से छोड़ा गया तो कंटेनमेंट एरिया के गेट पर ही उन्हें उतारा गया। सूचना मिलने के बाद काफी लोग एकत्रित हो गए और सभी ने सोश्यल डिस्सेंसिंग का पालन करते हुए ताली और थाली बजाकर उनका स्वागत किया। बोहरा बाखल में बुरहानी गार्ड शबाब कमेटी ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान ताहेर नजमी, अली असगर रावटीवाला, मुस्तफा पिल्लू, मुस्तफा होटलवाला और मो. नजमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
———–
बेहत सुविधाएं और उपचार मिला
क्वारेंटाइन के दौरान पूरे परिवार को क्वारेंटाइन सेंटर में सुबह से शाम तक बेहतर इलाज और घर जैसी सुविधा जिला प्रशासन व मेडिकल स्टाफ ने उलब्ध कराई है। हमने तो ऐसा सोचा भी नहीँ था कि इतनी अच्छी सुविधाएं यहां मिल पाएगी। प्रशासन और उनकी टीम का कोरोना संक्रमित लोगों को बेहतर सुविधाएं देने और पूरी तरह खयाल रखने पर शुक्रिया।
शब्बीरभाई बिरमावलवाला, कोरोना से जीतकर लौटे