scriptVIDEO रतलाम शहर में 60 हजार टीके लगाए जाएंगे, नाश्ते के पश्चात ही टीका लगवाए | covid 19 vaccination campaign VIDEO | Patrika News

VIDEO रतलाम शहर में 60 हजार टीके लगाए जाएंगे, नाश्ते के पश्चात ही टीका लगवाए

locationरतलामPublished: Jun 20, 2021 10:28:21 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियां पूर्ण अभियान के दौरान 152 केंद्रों पर लगाए जाएंगे डेढ़ लाख टीके, नाश्ते के पश्चात ही टीका लगवाए

Measles-Rubella Vaccination Campaign : एक दिन में स्कूल के सभी छात्रों के टीकाकरण का रहेगा लक्ष्य

Measles-Rubella Vaccination Campaign : एक दिन में स्कूल के सभी छात्रों के टीकाकरण का रहेगा लक्ष्य

रतलाम. रतलाम जिले में 21 जून से प्रारंभ हो रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। अभियान का शुभारम्भ जिले के 152 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में उत्सवी माहोल में किया जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस महाअभियान में लगे अमले को निर्देशित किया है कि इस अभियान के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के अधिकाधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन के लिए उन्हें समझाईश दें। वैक्सीनेशन बूथ तक आने के लिए उन्हें प्रेरित करें और अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित बूथ पर सभी इंतजाम पूर्ण करने के निर्देश दिए।
https://youtu.be/YPfDlbYyDTU
वार्डवार केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन

जिले में कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण महा अभियान के दौरान प्रतिदिन औसतन 150 सत्र आयोजित किए जाएंगे। पूरे जिले में 152 टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। रतलाम शहर में 52 केंद्र रहेंगे, वार्डवार केंद्र बनाए गए हैं।
vaccination
IMAGE CREDIT: patrika
शहर में 17000 टीके लगाए जाएंगे

वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिवस रतलाम शहर में 17000 टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा रतलाम ग्रामीण में 5 हजार 500, सैलाना में 3200, बाजना में 1800, आलोट में 5000 तथा जावरा व पिपलोदा में संयुक्त रूप से 8000 टीके लगाए जाएंगे।
Vaccination campaign failed in lockdown
ऑनलाइन बुकिंग कराना आवश्यक नहीं

अभियान के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराना आवश्यक नहीं है, केवल जन्म दिनांक दर्शाने वाली आईडी के आधार पर सीधे टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिले के आलोट तथा ताल में 20 हजार, बाजना तथा सैलाना में 20 हजार, जावरा तथा पिपलोदा में 30 हजार, रतलाम ग्रामीण में 20 हजार तथा रतलाम शहर में 60 हजार टीके लगाए जाएंगे।
Vaccination campaign failed in lockdown
कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

टीकाकरण दिवस पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1075 के माध्यम से प्रत्येक घंटे में टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की निगरानी की जाएगी। समस्त प्रकार की गतिविधियों के फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
Tamilnadu <a  href=
Corona virus Special reports” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/12/21/ff_6906493-m.png”>वैक्सीनेशन केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट रहेंगे

अभियान के सघन प्रचार-प्रसार के तहत स्कूली बच्चे वैक्सीनेशन दूत का कार्य करेंगे। वे अपने परिवारजनों को संदेश के माध्यम से वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करेंगे। इसके अलावा अन्य विविध गतिविधियां जनजागरूकता के लिए आयोजित की जाएगी। वैक्सीनेशन केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट रहेंगे। घर-घर वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रण पत्रों का वितरण होगा।
selfy point
वैक्सीनेशन करवाने के लिए आधे दिवस अवकाश दे

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी प्रतिष्ठानों, दुकान मालिकों से आग्रह किया है कि उनके प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले वर्कर्स को आधे दिवस का अवकाश देवें ताकि वे अपना वैक्सीनेशन करवा सकें।
आम का स्वाद चखने के लिए करना होगा इंतजार
नाश्ते के पश्चात ही टीका लगवाए

बताया गया है कि खाली पेट टीका नहीं लगवाएं। प्रत्येक व्यक्ति भोजन अथवा नाश्ता लेने के पश्चात ही टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो