script31 अगस्‍त को Ratlam के 206 केंद्रों पर कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा | covid will be vaccinated on August 31 at 206 centers in Ratlam | Patrika News

31 अगस्‍त को Ratlam के 206 केंद्रों पर कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा

locationरतलामPublished: Aug 30, 2021 07:35:14 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

कोविड वैक्‍सीनेशन महाभियान के दूसरे चरण में वृहद स्‍तर पर कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाना है। इस क्रम में मंगलवार को रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर केंद्र पर केवल को-वैक्‍सीन के दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

Corona

Corona

रतलाम. Ratlam जिले में Covid 19 वैक्‍सीनेशन महाभियान के दूसरे चरण में वृहद स्‍तर पर कोविड 19 का वैक्‍सीनेशन किया जाना है। इस क्रम में मंगलवार को रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर केंद्र पर केवल को-वैक्‍सीन के दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।
Ratlam शहर के कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी, काश्‍यप सभागृह सागोद रोड, जमातखाना, शेरानीपुरा, आफिसर क्‍लब दो बत्‍ती रोड केंद्र पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। शहर के माहेश्‍वरी भवन कसेरा बाजार, प्राथमिक विद्यालय होमगार्ड कॉलोनी, काजीखान मस्जिद, मिडिल स्‍कूल ईश्‍वर नगर, प्रायमरी स्‍कूल बजरंगनगर के केंद्रों पर कोविशील्‍ड का पहला एवं दूसरा डोज लगाया जाएगा। न्‍यू कलेक्‍टोरट केंद्र पर कोविशील्‍ड का केवल दूसरा डोज विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाया जाएगा। 1075 पर लाईन लिस्टिंग अनुसार लोगों को मोबाईल वेन के माध्‍यम से वैक्‍सीनेट किया जाएगा।
सैलाना क्षेत्र के बालक हायर सेकंडरी स्‍कूल सैलाना, कुमावत धर्मशाला सैलाना, ग्राम भल्‍लाकामाल, ग्राम माजापुरा, ग्राम गेनी, बोरदा, गुडभेली, गराड, सेला, रीछी, वाली, सेलवानिया, बेडदी, अमरगढ, भामट, पाटडी, कुंडा, मोरझर तालाब, बेरदी भिलान, पलवा, केलदी, खेडीकालां, केलदा, अमलिया डोलकलां, खाखरापाडा, आंबापाडा, कुआंझागर में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के बिरमावल, सुजलाना, बिरमावल खरी, लुनेरा, बिरमावल, उमरन, भुवानीपाडा, सिमलावदा, हिम्‍मतगढ नायन, रघुनाथगढ, भदवासा, बरबोदना, सिंगाखेडी, रामपुरिया, पलसोडी, सावलियारूंडी, धबाईपाडा, गोपालपुरा, जामथुन, लालगुवाडी, सरवन जागीर, आलनीया, करमदी, मलवासा, कांडरवासा, भाटीबडोदिया, धराड, सेवरिया, मांगरोल, जमुनिया, मउ, नौगावांजागीर, कोठडी, रत्‍तागढखेडा, प्रीतमनगर, दंतोडिया, बदनारा, सरवड में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।
पिपलोदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंचेवा, कन्‍या स्‍कूल सुखेडा, ग्राम पंचायत सुजापुर, उपरवाडा, कमलाखेडा, रियावन, प्राथमिक विद्यालय श्‍यामपुरा, ग्राम पंचायत कालुखेडा, बोरखेडा, शेरपुर, आम्‍बा, माउखेडी, भाकरखेडी, पिंडवासा, मचून, आंगनवाडी केंद्र केसरपुरा, प्रायमरी स्‍कूल बगिया, ग्राम पंचायत कंचनखेडी, जडवासा, चिकलाना, कालुखेडी, रणायरा, नेवेली, मांगलिक भवन सुखेडा, ग्राम पंचायत बरखेडा, मामटखेडा, चौरासीबडायला, सोहनगढ, बरगढ, माताजी बडायला, नांदलेटा, हतनारा, डाईट पिपलोदा, ग्राम पंचायत गुडरखेडा, लांबाखोरा में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।
जावरा क्षेत्र में ग्राम परवलिया, नयनागर, मिंडली, मरम्‍या, गोठडा बनवाड, अर्जला में कोवैक्‍सीन का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। जावरा क्षेत्र के ग्राम गोंदीधरमसी, महात्‍मा गांधी स्‍कूल जावरा, पीएचसी ढोढर, ग्राम रोजाना, रेवास, बनवाडा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, अंबेडकर भवन जावरा, नगरपालिका टाउन हॉल एक जावरा, ग्राम लालियाना, नयापुरा, हिंगोरियाढांढु, भीमाखेडी, पाताखेडी, लुहारी, हुसैनटेकरी, बटवाडिया, गुजरबर्डिया, लालाखेडा, बहादुरपुर, ग्राम उनी, पीरहिंगोरिया, हाटपिपलिया, बंडवा, मोरिया, रीछाचंदा, मुंडलाराम, कलालिया, झलवा, मीनाखेडा, धतरावदा, गोंदीधरमसी एक, मार्तंडगंज, गोंदीशंकर, भैंसाना, असावती, ग्राम कुमारी, रोला, पिपलिया सिर, पिपलिया जोधा मे कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।
बाजना क्षेत्र के प्रायमरी स्‍कूल छायन, ग्राम भेरूपाडा हरथल, नाहरपुरा, सेजलदेवदा, नायन, रानीसिंग, आमलीपाडा, आदकिदया, तंबोलिया, जाबड, मलवासी, भेतिया, मौलावा, खेडी, संगेसरा, तालीखेडा, गडीगमना, कुडल, ठिकरिया, भोजपुरा, आमलीमाल, पिपलीपाडा, बिंटी चिकनी, नलपाडा, खादन, संदला, करबलखोरा में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।
आलोट क्षेत्र के अंबेडकर भवन नगरपरिषद आलोट, विवेकानंद सुनारमो‍हल्‍ला आलोट, अंबेडकर भवन नगर परिषद ताल, ग्राम खजुरी सोलंकी, ग्राम कराडिया, ग्राम बरशी, ग्राम जोयनई शामपुर, ग्राम माकनपुरा, ग्राम थूरिया किशनगढ, ग्राम मुंडलाकलां, निम्‍बाखेडी, असावता, खारवाखुर्द, कसारी, बिशलखेडा, अनाखेडी, आरवाश, कोठडी, कलसिया ढपना, ग्राम किटखेडी में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।
15 सितंबर तक शत-प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन

रतलाम जिले में आगामी 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के प्रथम डोज का वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कोविड-वैक्सीनेशन के तहत 31 अगस्त तथा एक व 2 सितंबर की तिथियों में सवा लाख से भी ज्यादा व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उक्त जानकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा वैक्सीनेशन प्रगति की समीक्षा बैठक में दी गई। ऑनलाइन आयोजित उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षीसिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े थे।
बैठक में बताया गया कि 31 अगस्त को जावरा में 15 हजार, पिपलोदा में 12 हजार, आलोट में 6 हजार, रतलाम ग्रामीण में 7 हजार, सैलाना में 5 हजार तथा बाजना में 5 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी प्रकार रतलाम शहर में 3 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर द्वारा लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अर्जित करने के लिए समस्त कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
Corona Alert: अग्रिम पंक्ति के योद्धा जूझ रहे कई मोर्चों पर
जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में सभी एसडीएम से जानकारी लेते हुए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था बिगाड़ नहीं पाए, यह सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक किसी भी पोस्ट पर पुलिस थाने में एफआईआर करवाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो