scriptअनादिकल्पेश्वर मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी दानपात्र ले उड़े चोर | crime latest news in madhya pradesh | Patrika News

अनादिकल्पेश्वर मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी दानपात्र ले उड़े चोर

locationरतलामPublished: Jun 20, 2019 05:20:32 pm

अनादिकल्पेश्वर मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी दानपात्र ले उड़े चोर

patrika

अनादिकल्पेश्वर मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी दानपात्र ले उड़े चोर

रतलाम/आलोट। नगर में चोरियों की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर पुलिस को धता बताकर अपना काम करने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं कर रहे हैं। बीती रात चोरों ने भगवान अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह के बाहर लगे दान पात्र को चुराकर पाटन रोड पर बने पेट्रोल पंप के पास खेत में ले गए। उसे तोड़कर पैसे निकाल कर गल्ले को वहीं छोड़कर चले गए।
अल सुबह जब मंदिर के पुजारी अनिल रावल मंदिर पहुंचे तो गल्ला नहीं दिखा। डायल 100 को सूचना दी, उधर पाटन रोड से गुजर रहे भगवान राठौड़ ने गल्ले को खेत में देखा तब उसने भी मंदिर के पुजारियों और आमजनों को इसकी सूचना दी। तहसीलदार अनिल कुशवाह, गिरदावर, थाना प्रभारी अमित सारस्वत, शिक्षा मंदिर समिति के सदस्य वहां पहुंचे। मंदिर परिसर में पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमे से चोरों ने तीन कैमरों के साथ छेडख़ानी कर बंद कर दिए थे। दो चालू थे जिनके फुटेज थाना प्रभारी ने देखे। पिछले 4 माह से एसडीएम ने वहां कार्यरत सभी समितियों को भंग कर दिया था। विगत तीन माह से यहां के गल्ले को खोला नहीं गया है। जिससे उस गल्ले में बड़ी रकम एकत्रित होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो