scriptदो नाबालिग ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर ली मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग | crime latest news in madhya pradesh | Patrika News
रतलाम

दो नाबालिग ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर ली मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग

तीन आरोपियों में से दो नाबालिग, एक फरार

रतलामJul 19, 2019 / 05:29 pm

Chandraprakash Sharma

patrika

दो नाबालिग ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर ली मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग

जावरा/रतलाम। सोशल मीडिया पर चोरी के वीडियो देखकर सुने इलाकों में चोरी करने और भागने के तरीके सीखने के बाद उसे शहर में आजमा कर मोबाइल की लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग है, जबकि एक बालिग आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल भी जब्त किए हैं।
सीएसपी अगम जैन ने बताया कि अरिहंत कॉलोनी निवासी सचिव धाकड़ ने औद्योगिक क्षेत्र थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह रोड किनारे पुलिया की मुंडेर पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश साइकिल पर आए और उसका मोबाइल हाथ से छिनकर ले गए। इसी प्रकार आरोपियों ने एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब ३ मोबाइल की लूट की, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर 312/19, 345/19में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की। मुखबिर सूचना और सायबर सेल रतलाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के गांवों में व शहर में दबिश देकर संदेही को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की, जिस पर उसने अपने दो साथियों के साथ बाइक से मोबाइल चोरी व लूट करना कबूल किया। उसने बताया कि वे शहर के एकांत वाले क्षेत्रों में जाकर रैकी करते थे और लोगों पर निगाह रखते थे। मौका देखकर उनका मोबाइल चुराकर भाग जाते थे और उन्हें अपने पास घर में छिपाकर रख देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर मोबाइल चोरी और लूट की वारदात करने के बाद किस तरह से फरार होना है, उसकी टे्रनिंग लेते थे और लूट को अंजाम देते थे।

Home / Ratlam / दो नाबालिग ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर ली मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो