scriptतीर्थ दर्शन कर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, ९ घायल | Crime news | Patrika News

तीर्थ दर्शन कर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, ९ घायल

locationरतलामPublished: Sep 11, 2018 05:26:39 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

तीर्थ दर्शन कर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, ९ घायल

patrika

तीर्थ दर्शन कर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, ९ घायल

रतलाम। नामली और धौसवास के बीच सोमवार सुबह करीब आठ बजे तीर्थ यात्रियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। दुर्घटना में करीब नो लोग घायल हुए है। जिनमें दो को गंभीर चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि रायपुरिया गांव से पिकअप कर ग्रामीण रिश्तेदार करीब १५-२० की संख्या में रामदेवरा तीर्थ दर्शन करने गत सोमवार को गए थे। वह रामदेवरा को दर्शन करने के बाद लौटते समय सांवरिया सेठ के दर्शन कर गांव लौट रहे थे। तभी धौसवास व नामली के बीच पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार रायपुरिया के सामली गांव नि वासी गट्टू पिता धन्नालाल भील उम्र ५० वर्ष, बनी गांव निवासी भैरूलाल पिता पूना भील उम्र ६० वर्ष, पनास निवासी सुगनाबाई पति लालू भील उम्र ३० वर्ष, वंशीलाल पिता बाबू भील उम्र १५ वर्ष, गुड्डी बाई पति बाबू भील उम्र ३० वर्ष, सामली निवासी झूना बाई पति गट्टू भील उम्र ४० वर्ष, दुर्गा बाई पति मांगू भील उम्र ४५ वर्ष, शांतिबाई पति अम्बू भील उम्र ४५ वर्ष और नरसिंह पिता पूना भील उम्र ६० वर्ष घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हुए है। जबकि पिकअप चालक अमृत के कोई चोट नहीं आई है। घाययलों में पाना बाई और बाबू के गंभीर चोट आई है। पाना के दाहिनी आंख व सिर पर तथा बाबू के चेहरे व सिर पर चोट लगी है।

दो स्थानों पर ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल

रतलाम। दीनदयालनगर और स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में ऑटो की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल होकर सोमवार जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

दीनदयालनगर पुलिस ने बताया कि हरथली गांव निवासी रमेश पिता कालू परमार उम्र ५० और वीरेंद्र पिता कोदर वसुनिया उम्र ४० वर्ष दोनों बाइक से रतलाम से हरथली गांव जा रही थे। तभी त्रिवेणी रोड पर सामने से ऑटो ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। घायलों को मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल वीरेंद्र के सिर पर व रमेश के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। बाइक वीरेंद्र चला रहा था। वहीं दूसरी और स्टेशन रोड पुलिस ने बताया कि देवरा देवनारायण कॉलोनी निवासी राजेंद्र बारिया पिता नारायण बारिया उम्र ५३ वर्ष और उनकी पत्नी राधा बाई उम्र ४३ वर्ष दोनों बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान डाट की पुलिया रोड पर सामने से ऑटो ने टक्कर मार दी। घायल दंपत्ती को मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

रंजिश के चलते रास्ता रोककर दो भाईयों के साथ मारपीट

रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र के गांव गुलरीपाड़ा में रंजिश के चलते सोमवार को दो भाईयों का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुलरीपाड़ा गांव निवासी बाबूलाल पिता हवजी हारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मजदूरी करता है। वह और उसका भाई रमेश नये घर से पुराने घर जा रहे थे। रास्ते में रात्रि साढे नो बजे करीब नंदू के घर के पास गांव के सुखराम, कालुराम, कालू और गोपाल आये और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलोज करने लगे। उन्हें गाली देने से मना किया तो सुखराम व कालू ने उसे पकड़ लिया और गोपाल और कालू ने उसके साथ मारपीट की। उसकी चीख की आवाज सुनकर भाई भूरालाल बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी कालू वागजी ने लाठी से मारपीट की। जिससे उसके सिर पर दाहिने तरफ गहरी चोट लगी है। मौके पर कालू देवड़ा, हुरजी बाई ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामले में गुलरीपाड़ा निवासी सुखराम पिता रंगजी भाभर, कालुराम पिता वागजी भाभर, कालू पिता शंकर भाभर और गोपाल पिता नंदू भाभर के खिलाफ मारपीट में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो