scriptसटोरियों का निकाला जुलूस, पुलिस के शिकंजे में आए 9 आरोपी | crime news | Patrika News

सटोरियों का निकाला जुलूस, पुलिस के शिकंजे में आए 9 आरोपी

locationरतलामPublished: Aug 22, 2019 05:43:13 pm

Submitted by:

Akram Khan

सटोरियों का निकाला जुलूस, पुलिस के शिकंजे में आए 9 आरोपी

patrika

सटोरियों का निकाला जुलूस, पुलिस के शिकंजे में आए 9 आरोपी

रतलाम। जिला पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी द्वारा चलाए गए अभियान शिकंजा के तहत औद्योगिक क्षैत्र थाना क्षैत्र में अवैध मादक पदार्थो का व्यापार व तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए अलग अलग कार्रवाई की गई। सीएसपी अगम जैन तथा एसडीओपी डीआर माले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीएल सोलंकी के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई डोडाचुरा छीलका, अवैध डीजल के साथ ही तलवार बरामद करते हुए करीब 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
फोरलेन पर एडीएस ढाबा अर्निया गुर्जर के पास दबिश दी, यहां से इंदरपालङ्क्षसह पता प्रेमसिंह पंजाबी (24) निवासी मोहप्रित लिद शिमलापुराी जिला लुधियाना, सतविंदनङ्क्षसह बलविंदरसिंह (39) निवाी ग्राम मानकी थाना सिमराल जिला लुधियाना पंजाब व अकरम खां पिता चांद खा मेवाती निवासी नई आबादी ग्राम हसनपालिया से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मात्रा 600 ग्राम जप्त किया गया। आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 8/15 मे प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण के आरोपी इमरान पिता बाबू खां निवासी बोरदा के ढाबे पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का व्यापार किया जाता है, उसकी तलाश जारी है।
तलवार का प्रदर्शन करते आरोपी गिरफ्तार
प्रहलाद पाटीदार पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी ग्राम सोहनगढ़ जिला रतलाम को अम्बिका ढाबा महू नीमच रोड़ के सामने अवैध तलवार को लहराकर प्रदर्शन करते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपी पर धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की इन सभी कार्रवाईयों में उप निरीक्षक विजय सनस, आर के चौहान, प्रवीण वास्कैल, शीना खान, फिरोज कुरैशी, केएस चौहान, टीएम सांखला, अशोक चोहान, खीमसिंह की भूमिका सराहनीय रही।
290 ग्राम डोडाचूरा जब्त

हसनपालिया बायपास स्थित नागौर राजस्थानी ढाबा पर दबिश देकर ओमप्रकाश पिता रामूराम उर्फ सरवन रात जाट (27) साल निवासी सोमड़ा जिला नागौर राजस्थान हाल मुकाम नागौर राजस्थानी ढाबा हसनपालिया बाईपास व रामूराम उर्फ सरवन पिता दयाल जाट (69) निवासी सदर से अवैध 290 ग्राम डोडाचूरा छीलका जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
80 लीटर डीजल जब्त
ग्राम उमट पालिया के समीप फोरलेन पर मेहराब ढाबा पर सलमान पिता शाबीर अली निवासी पठान टोली जावरा, खालीद पिता हाजर खान मेवाती निवासी जवार नगर थाना तपुकड़ा जिला अलवर राजस्थान के कब्जे से 80 लीटर डीजल (किमती 10 हजार) भारी मात्रा में डीजल भरने के ड्रम, केन, डीजल नापने के बाट, डीजल निकालने की मोटर व पाईप को जब्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो