scriptपुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लिखते दो गिरफ्तार, 12 हजार जब्त, जुआ खेलते 5 गिरफ्तार | crime news | Patrika News

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लिखते दो गिरफ्तार, 12 हजार जब्त, जुआ खेलते 5 गिरफ्तार

locationरतलामPublished: Nov 20, 2019 05:29:07 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लिखते दो गिरफ्तार, 12 हजार जब्त, जुआ खेलते 5 गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लिखते दो गिरफ्तार, 12 हजार जब्त, जुआ खेलते 5 गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लिखते दो गिरफ्तार, 12 हजार जब्त, जुआ खेलते 5 गिरफ्तार,पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लिखते दो गिरफ्तार, 12 हजार जब्त, जुआ खेलते 5 गिरफ्तार,पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लिखते दो गिरफ्तार, 12 हजार जब्त, जुआ खेलते 5 गिरफ्तार

रतलाम। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दो सटोरियों को अलग-अलग स्थानों से पर्ची पर सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 12150 रुपए, मोबाइल फोन व सट्टा सामग्री बरामद की गई है।
स्टेशन रोड पुलिस थाने के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक मो. इरफान खान सोमवार को सूचना मिली थी कि मकड़ावन गली में युवक सट्टा लिखकर अवैध लाभ कमा रहा है। घेराबंदी की तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पकड़ा तो अपना नाम अज्जू उर्फ अफरोज पिता इस्माइल खान 32 निवासी अरिहंत कॉलोनी बताया। इससे सट्टा पर्चियां, मोबाइल सहित 6880 रुपए जब्त किए गए।
दूसरा मामला भी स्टेशन रोड पुलिस थाने का ही है। प्रधान आरक्षक अखिलेश की तरफ से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सूचना पर दबिश दी तो जावरा रोड मछली मार्केट के पास महेश हीरालाल पाल 40 निवासी डीजल शेड रोड सट्टा अंक लिखते पाया गया। 5270 रुपए, सट्टा पर्चियां जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सट्टा एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, 16750 रुपए जब्त

रतलाम। ताशपत्ती से जुआ खेलते हुए औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ताशपत्ती के साथ ही 16750 भी बरामद किए गए हैं।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कनेश ने बताया कि त्रिमूर्तिनगर के पास तालाब किनारे दबिश दी तो पांच आरोपी जुआं खेलते हुए रंगेहाथों पकड़े गए। कनेश ने बताया अनोखीलाल डामर निवासी सुराना थाना बिलपांक से 2250 रुपए, चौकसिंह नगरा से 3150 रुपए, अनिल धानक त्रिमूर्तिनगर से 4400 रुपए, निर्मल मालवीय निवासी नयागांव से 3750 रुपए और फारुख मंसूरी निवासी पंचेड़ थाना नामली से 1750 रुपए बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो