scriptलूट-चोरी की वारदात में इजाफा, आप सावधान रहें! | crime news | Patrika News

लूट-चोरी की वारदात में इजाफा, आप सावधान रहें!

locationरतलामPublished: Feb 20, 2020 05:24:17 pm

Submitted by:

Akram Khan

लूट-चोरी की वारदात में इजाफा, आप सावधान रहें!

लूट-चोरी की वारदात में इजाफा, आप सावधान रहें!

लूट-चोरी की वारदात में इजाफा, आप सावधान रहें!

रतलाम। इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हैै और कर्ई सूने मकानों-घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को बेधडक अंंजाम दे रहेे हैंै। बाइक का उपयोग भी लूट चोरी में हो रहा है। जिन्हें पकडऩे के लिए पुलिस कोई ठोस कदम नही उठा रही हैै। जिसके कारण चोर रोजाना योजना बनाकर चोरी कर आसानी से रफु-चक्कर हो रहेे है। कभी सूूने मकानों को निशाना बने रहेे तो कभी पॉश कॉॅलोनी या फिर ग्रामीण र्ईलाके को। यह चोर गिरोह सक्रिय होकर अपने मकसद में कामयाब हो जाते है, इन पर नजर रखने के लिए कर्ई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैै लेकिन ये चोर तीसरी आंंख के सामने से वारदात को अंजाम दे रहे हैै ओर पुलिस सिर्फ इनकी फुटेज खंगालने में लगी रहती है। इन चोरों को पकडऩे के लिए किसी प्रकार की योजना तैयार नही होती दिखाई दे रही है। फरियादी सिर्फ थानों में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैै, जबकि चोरो का कोई अता-पता नही है।
नकाबपोश थे आरोपी
मकान निर्माण के लिए बैैंक से राशि निकाल कर पति के साथ घर लौट रही अध्यापिका साधना राठौर के साथ मोहन परिसर में मंगलवार को दिनदहाडे बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। बैग में 5० हजार नगद तथा एक तोला सोने का मंगलसूत्र ओर अन्य दस्तावेज रखे थे। पुलिस बैंक से लेकर मोहन परिसर तक करीब १२ से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। जिसमें अध्यापिका और उनके पति का पीछा करते हुए बाईक सवार नजर आ रहे है, लेकिन उनकी बाइक पर पीछे की नम्बर प्लेट नहीं है, वहंी आगे की नम्बर प्लेट भी मुड़ी हुई है, वहीं दोनो आरोपी मुंह पर नकाब बांधकर बाईक चला रहे थे। इधर बीते एक माह में शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक चोरियों को बदमाशों ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अजाम दिया। नित्यानंद कॉॅलोनी, शिक्षक नगर, राजेन्द्र नगर हो या रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी सभी स्थानों पर बदमाशों ने सूने मकानों को निशाना बनाया ओर नगदी सहित लाखों के जेवर ले उड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो