रतलामPublished: Nov 02, 2023 07:50:45 am
Sanjana Kumar
भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय सभी तरह के उम्मीदवारों पर दर्ज है पुलिस प्रकरण
नामांकन की जांच के बाद चुनावी बिसात बिछ चुकी है। जिले की पांच सीटों पर मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों में से 19 पर पुलिस केस दर्ज है। किसी पर एक-एक तो किसी पर इससे अधिक पुलिस थानों में केस पंजीबद्ध है। कुछ पर तो न्यायालयीन केस भी चल रहे हैं। एक निर्दलीय उम्मीदवार को तीन मामलों में कोर्ट से सजा भी सुनाई जा चुकी है।