रतलाम

Video News: यूरिया केन्द्रों पर लटका संकट का ताला

जिले में यूरिया की उपलब्धता और मांग में अंतर, महज 12 टन ही भंडारण बचा

रतलामDec 13, 2019 / 02:51 pm

sachin trivedi

patrika

रतलाम. प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव के प्रभार वाले रतलाम जिले में यूरिया का संकट गहराने के आसार और बढ़ गए है। जिले को रबी सीजन के दौरान करीब 42 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता बताकर आपूर्ति की जा रही है, इसमें से 30 हजार टन यूरिया बांटा जा चुका है, लेकिन यूरिया की मांग में कोई कमी नहीं आ रही है। किसान अब भी यूरिया वितरण केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पहुंचकर खाद की मांग कर रहे है। ऐसे में कम होते स्टॉक ने अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया है। किसान आक्रोशित भी हो रहे है।
ताला देखते ही भड़क रहा बड़ा आक्रोश
आपूर्ति में देरी और तेजी से कम होते स्टॉक के कारण कई केन्द्रों पर ताला लटकने की नौबत खड़ी होती जा रही है। रतलाम के दिलीप नगर के केन्द्र पर तो यूरिया खत्म होते ही ताला लगा दिया गया तो वितरण केन्द्र के कक्ष से कर्मचारी अधिकारी गायब हो गए। यह हालात महज रतलाम ही नहीं, बल्कि जिले के आंचलिक केन्द्रों पर भी बने हुए है। ज्यादातर स्थलों पर यूरिया का स्टॉक कुछ दिन के लिए ही शेष बचा है, ऐसे में मांग और आपूर्ति के लक्ष्य के अनुसार 42 हजार टन यूरिया डिमांड बढ़कर 50 हजार हो जाएगी।

Home / Ratlam / Video News: यूरिया केन्द्रों पर लटका संकट का ताला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.