scriptसिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प | Deepmilan | Patrika News

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प

locationरतलामPublished: Nov 12, 2019 06:00:16 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प

रतलाम। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रॉयल परिवार का दीपावली मिलन समारोह गंगा गार्डन में रखा गया। समारोह में स्पर्धाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कपल रैंप वॉक ग्रुप के सभी मेंबर ने भाग लिया। प्रथम विजेता शिवम व पल्लवी मूणत, द्वितीय हिमांशु व प्रियंका जैन रहे। हेंकी रेस स्पर्धा में प्रथम प्रयास नागोरी और द्वितीय हिमांशु जैन रहे। डांडिया की धूम पर गरबा रास सभी रॉयल ग्रुप के सदस्यों ने किया गया। इस मौके पर सभी ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का संकल्प भी लिया।
रॉयल परिवार द्वारा सभी मेंबर की ट्रेडिशनल ड्रेस थीम राखी गई थी, सबसे अच्छी ट्रेडिशनल ड्रेस कोड के लिए सचिन वंदना गुगलिया को चुना गया। दिप सज्जा के लिए खुशबू बरमेचा, रिमझिम नागोरी, सोनु सिसोदिया, दिशा मुरार, वंदना गुगलिया के सजाए गए दीपो को पुरस्कृत किया गया। रॉयल परिवार के अध्यक्ष अक्षय संघवी, उपाध्यक्ष शिवम मूणत, सुमित सकलेचा, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, हितेश बरमेचा, मोहित वाघमार, मनजीत सिसोदिया, हर्ष सियाल, अंकित चंडालिया, प्रयास नागोरी आदि उपस्थित थे। संचालन राखी संघवी ने किया।

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन
ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस मध्यप्रदेश द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 30 नवंबर व 1 दिसंबर को किया जाएगा। इस आयोजन में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 13 नवंबर रखी गई है। परिचय सम्मेलन के प्रचार प्रभारी विशाल बागमार ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन अभय प्रशाल रेसकोर्स रोड इंदौर पर आयोजित होगा। जिसमें पूरे प्रदेश सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों से युवक युवतियां अपने अभिभावकों के साथ इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन समग्र श्वेतांबर जैन समाज के लिए किया गया है। जैन कॉन्फ्रेंस मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष संजय नवलखा ने बताया कि जैन समाज के युवक युवतियों के लिए यह एक विशेष सुनहरा अवसर है। कॉन्फ्रेंस के महेश डाकोलिया, विमल तांतेड़, सुमित चोरडिया, मनोज मारू, वैभव तांतेड़, सुषमा कांठेड़ सहित प्रदेश के पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो