नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो गया
यूक्रेन के मौजूदा हालात के चलते विदेश मंत्रालय में सूचना एवं सहायता प्रदान करने के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो गया है। इसका नंबर 1800118797 टोल फ्री है। इसी तरह फोन 911123012113, 91112304104 व 911123017905 दिया गया है। आप चाहे तो फैक्स नंबर 91112301795 फैक्स सुविधा के माध्यम से भी जानकारी ले-दे सकते है। इसके साथ ही ई-मेल भी जारी किया गया है। इनके अतिरिक्त भी विदेश मंत्रालय में विशेष अधिकारियों की एक टीम लगातार यूक्रेन हालात पर बात कर रही है।
24 घंटे चल रही हेल्पलाइन सुविधा
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भी 24 घंटे आपात सेवा एवं सूचना व सहायता प्रदान कार्य शुरु कर रखा है। 24 घंटे चल रही हेल्पलाइन सुविधा के जरिए भी छात्रों व नागरिकों के संबंध मेंं जानकारी ली जा सकती है। आपात हेल्पलाइन नंबर 380997300428 व 38099730083 दिया गया है। दूतावास के ई-मेल [email protected]
पर भी संपर्क कर जानकारी ली सकती है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर भी हेल्पलाइन नंबर और सहायता केन्द्र संबंधी फीडबैक उपलब्ध कराते हुए सूची जारी कर रखी है।
स्रोत...विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति अनुसार।