scriptकुश्ती का दम…पहलवानों ने लगाए कलाजन, बगड़ी दाव | District Division Wrestling News | Patrika News

कुश्ती का दम…पहलवानों ने लगाए कलाजन, बगड़ी दाव

locationरतलामPublished: Jan 01, 2019 12:58:26 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

कुश्ती का दम…पहलवानों ने लगाए कलाजन, बगड़ी दाव

patrika

कुश्ती का दम…पहलवानों ने लगाए कलाजन, बगड़ी दाव

रतलाम। त्रिवेणी मेले में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती स्पर्धा के फायनल में आकाश माली ने रतलाम महापौर केसरी का खिताब हासिल किया। उज्जैन संभाग महापौर केसरी उज्जैन के अंसार पटेल बने व संभाग केसरी का खिताब उज्जैन के कुनाल सोनी ने हासिल किया। पहलवानों ने कुश्ती मुकाबले में कलाजन और बगड़ी दाव से प्रतिद्वंद को मात दी। स्पर्धा में 25 किलो में शुभम राठौड़ विजेता व कृष्ण कल्याणे उपविजेता, 30 किलो में आकाश नायक विजेता व अमित गवली उपविजेता, 35 किलो में ओमप्रकाश विजेता व पवन नायक उपविजेता, 40 किलो में अनिकेत गवली विजेता व मयंक राठौर उपविजेता, 45 किलो में भरत चौधरी विजेता व प्रियांशु कल्याणे उपविजेता, बालिका वर्ग में 35 किलो में चेतना दुबेला विजेता व राधिका मोरिया उपविजेता रही।

कुश्ती स्पर्धा के फायनल मुकाबले
50 किलो में गोलू गवली विजेता व प्रकाश गवली उपविजेता, 55 किलो में प्रियांश शर्मा विजेता व भावेश रहनीवाल उपविजेता, 60 किलो में मोहम्मद इरशाद विजेता व निशांत गोमे उपविजेता, 74 किलो में हारून शेख विजेता व रोहित सिंह उपविजेता, प्लस74 रतलाम महापौर केसरी में आकाश गवली विजेता व मनीष कुमार उपविजेता, प्लस 60 किलो संभाग केसरी कुनाल सोनी उज्जैन विजेता व विनय चौधरी उज्जैन उपविजेता, प्लस 71 उज्जैन संभाग महापौर केसरी में अंसार पटेल उज्जैन विजेता व मनीष कुमार उपविजेता, प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया गया।
इन्होंने किया पुरस्कृत
सांसद कांतिलाल भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शैरानी, निगम आयुक्त एसके सिंह, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचन्द पंचोनिया, राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा, महापौर परिषद सदस्य पार्षद आदि ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को गदा, पट्टे, पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर स्पर्धा में अपने सेवाऐं देने वाले निर्णायक, अधिकारी, कर्मचारियों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर अतिथियों का शाल-श्रीफल भेंट कर व साफा बांधकर सम्मान किया। कुश्ती प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व महापौर पारस सकलेचा, पूर्व रतलाम केसरी जगदीश राठौड़, प्रदीप उपाध्याय, पार्षद मुबारिक खान, शांतिलाल वर्मा, चन्द्रप्रकाश पुरोहित, सलाम पहलवान, बलवंत भाटी, प्रहलाद पप्पू मेहता, अनुज शर्मा, राकेश मीणा, विनोद मिश्रा मामा, राजीव रावत, सतीश भारतीय, राकेश झालानी, वहीद शैरानी, जनक नागल, सारिका दीक्षित सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो