जिले का पीएम रूम होगा आधुनिक
रतलामPublished: Oct 13, 2022 12:07:51 pm
रतलाम। जिले के पीएम रूम को आधुनिक रूप से निर्माण कर तैयार करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस नवीन पीएम रूम में आधुनिक फ्रीजर की सुविधा की जाएगी, जिसमें अधिक शव रखे जा सकेंगे और समयावधि भी बढ़ जाएगी। इसके साथ पोस्टमार्टम में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी आधुनिक रहेंगे।


District's PM room will be modern
बतां दे कि जिला अस्पताल का पोस्टमार्टम रूम मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा, अब अस्पताल में मृत व्यक्तियों के पोस्टमार्टम के लिए स्टॉफ के साथ ही मृतक के परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज तक दौड़ लगाना पड़ेगी। यह व्यवस्था अस्थाई रहेगी। जिला अस्पताल में पुराने हो चुके कक्ष तौड़कर नवीन आधुनिक पोस्टमार्टम कक्ष का निर्माण किया जाएगा, जो संसाधन और सुविधा से युक्त होगा।