निवेश करने की सोच रहे हैं तो देरी नहीं करें
म्युचूअल फंड व सोने में निवेश का अवसर, सोने चांदी के भाव में गिरावट

रतलाम। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो देरी नहीं करें। आप तुरंत निर्णय कर इस कार्य को अंजाम दे दे । क्योंकि इस माह में निवेश आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस माह में सोने चांदी के भाव में गिरावट आई है। इसका लाभ यहां के निवेशक उठा सकते हैं। इसकी पुष्टि बीते तीन चार सालों में इस माह में सोने-चांदी के भाव में आने वाली गिरावट के आंकड़े कर रहे हैं।
वित्तीय वर्ष की तैयारी के चलते लोगों का ध्यान इस माह से आने वाले समय को देखते हुए निवेश का प्लान बनाने लगते हैं। इधर कंपनियां भी म्यूचुअल फंड सहित अन्य क्षेत्र में निवेश के लिए टीवी चैनल व कार्यशाला आयोजित कर लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर विदेश में रहने वाले निवेशक नए साल मनाने की तैयारी में जुटे गए हैं। इसके चलते इस माह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली का दौर चल रहा है। इससे कई शेयर बाजार व म्युचुअल फंड की दर में गिरावट आ रही है। यहीं हाल सोने-चांदी में भी है। इस माह इन दोनों धातुओं में गिरावट आई है।
सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट
वर्ष 14 में
१३ दिसंबर को सोना 2७,३00 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 38 हजार रुपए बिकी थी। इसके बाद दोनों धातुओं में गिरावट आई व 27 दिसंबर को सोना 26,850 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 36 हजार रुपए प्रति किलो बिकी।
वर्ष १५ में
पांच दिसंबर को सोना 25,900रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 34,300 रुपए प्रति किलो बिकी। लगातार गिरावट के साथ 15 दिसंबर को सोना २५,५५० रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 33,250 रुपए पहुंची।
वर्ष १६
एक दिसंबर को सोना 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 39,800 रुपए प्रति किलो थी जो 16 दिसंबर को लुढ़ककर सोना 27,200 प्रति दस ग्राम व चांदी 38 हजार पहुंच गई थी।
वर्ष 17
५ दिसंबर को सोना ३०, २०० रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी ३८,६०० रुपए प्रति किलो थी, जो ९ दिसंबर को लुढ़ककर सोना २९,६५० प्रति दस ग्राम व चांदी ३७६०० रुपए किलो पहुंच गई ।
किस साल कितनी गिरावट एक नजर में
वर्ष सोना चांदी
वर्ष 14 ४५० २०००
वर्ष १५ ३५० १०००
वर्ष १६ २१०० १८००
वर्ष १७ ५५० १०००
निवेशकों को हो सकता है लाभ
सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट आमजन व खरीदी करने वालों के लिए फायदेमंद होगी। बीते दिनों से लोग इसमें निवेश से बच रहे हैं। उनके लिए भाव में गिरावट अभी अच्छा मौका है।
विशाल डांगी, उपाध्यक्ष, रतलाम सराफा एसोसिएशन।
म्युचूअल फंड में निवेश लांग टर्म के लिए लाभकारी
वर्तमान में निवेश के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रचार प्रसार हो रहा है। निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है। लेकिन उन्हें सोच समझकर लांग टर्म के लिए निवेश करना फायदेमंद होगा।
अनुराग लोखंडे, निवेश सलाहकार।
अब पाइए अपने शहर ( Ratlam News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज