अब वेतन का भी रास्ता साफ
पदस्थापना और ज्वाइनिंग होने के बाद सभी बीएसी और सीएसी को नए स्थान से ही वेतन जारी होगा। इसके लिए सभी बीईओ को डीईओ ने निर्देश देते हुए वेतन बिलों को तैयार करने को कहा है। इस माह का वेतन उन्हें अन्य कर्मचारियों के साथ ही प्रदान किया जाएगा। पुराने वेतन के लिए भी निर्देश दिए हैं कि वे उन्हें भी तैयार करवाकर निराकरण करें।
पदस्थापना और ज्वाइनिंग होने के बाद सभी बीएसी और सीएसी को नए स्थान से ही वेतन जारी होगा। इसके लिए सभी बीईओ को डीईओ ने निर्देश देते हुए वेतन बिलों को तैयार करने को कहा है। इस माह का वेतन उन्हें अन्य कर्मचारियों के साथ ही प्रदान किया जाएगा। पुराने वेतन के लिए भी निर्देश दिए हैं कि वे उन्हें भी तैयार करवाकर निराकरण करें।
सितंबर में हुए थे रिलीव बीएसी और सीएसी जिला और जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर कार्य करते हैं। प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म होने पर इन्हें जिला शिक्षा केंद्र से सितंबर माह में रिलीव कर दिया गया था। इनके स्थान पर नई नियुक्तियां हो गई थी। अक्टूबर माह में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने काउंसलिंग भी कर ली थी। फिर भी पदस्थापना नहीं होने से मामला अटका था।
अगस्त और सितंबर से माह संकट गौरतलब है कि अगस्त और सितंबर माह में जनशिक्षकों और बीएसी की प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद इन्हें एकतरफ रिलीव कर देने के बाद से ही इनके वेतन और पदस्थापना का संकट खड़ा हो गया था। दीपावली पर विशेष आदेश से वेतन मिल गया था किंतु बाद में वेतन के लाले पड़ गए थे।
जिले में कुल संख्या - 32
बीएसी - 09
सीएसी - 23
विकासखंड - 04
जिले में कुल संख्या - 32
बीएसी - 09
सीएसी - 23
विकासखंड - 04