चुनाव से पहले करेगी यह पार्टी आंदोलन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व कांग्रेस जन समस्याओं के लिए आंदोलन करेगी। कांग्रेस में महापौर से लेकर पार्षद पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 5 जून है। कांग्रेस ने यह निर्णय रविवार को जिले के प्रभारी सहित अन्य नेताओं के साथ हुई बैठक में लिया है। इधर दूसरी तरफ भाजपा में जनपद व जिला पंचायत सहित नगर निगम के पार्षद दावेदारों के आवेदन मिलने शुरू हो गए है। भाजपा 1 जून को भोपाल में होने वाले प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी कर रही है।
जनता के बीच जाना होगा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मध्यप्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा, रतलाम जिले के प्रभारी अमिताभ मंडलोई ने शहर कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को ली। बैठक में देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी की समस्या को लेकर जनता के बीच में जाने को कहा है। नए सप्ताह में कांग्रेस आंदोलन की रुपरेखा बनाएगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर चौराहों पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना है। बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, महिला कांग्रेस नेता यास्मिन शेरानी ने भी संबोधित किया।
चुनाव को लेकर भी हुई बैठक इस बैठक के बाद नगर निगम चुनाव समिति की पहली बैठक शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कटारिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रभारी मंडलोई, शेरानी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, नीलेश शर्मा, महीप मिश्रा, मीना बग्गा प्रमुख रुप से रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जून तक महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों का आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद समिति की बैठक होगी व सिंगल नाम का पेनल बनाया जाएगा।
भाजपा में आवेदन आना शुरू इधर भाजपा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद व जिला पंचायत सदस्यों ने आवेदन देना शुरू कर दिए है। गैर राजनीतिक आधार पर होने वाले इस चुनाव में पार्टी प्रत्रूाशी को अपना समर्थन देती है। इसी तरह नगर निगम के 49 में से अब तक 10 वार्डो में चुनाव लडऩे के लिए आवेदन आ गए है। भाजपा के अनुसार पहली तैयारी 1 जून को भोपाल में होने वाले सम्मेलन को लेकर है। इसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे।
