scriptBREAKING: निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, अब यह चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा | Election Commission's big decision, no longer will this election sym | Patrika News

BREAKING: निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, अब यह चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा

locationरतलामPublished: Mar 16, 2019 01:24:52 pm

Submitted by:

sachin trivedi

BREAKING: निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, अब यह चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा

patrika

patrika

रतलाम. देश के अगले लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। सात अलग अलग चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए 37 नए चिन्ह जारी कर दिए है, हालांकि पूर्व से चल रहा एक चिन्ह कम कर दिया है, इसे हटाने के फैसले के बाद नए चिन्ह भी लाए गए है। लोकसभा एवं विधानसभा के निर्वाचन एवं उप निर्वाचन में अभ्यर्थियों को प्रतीकों का आवंटन किया जाता है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को उनके लिये आरक्षित प्रतीक आवंटित किये जाते है। जबकि रजिस्टर्ड एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय अभ्यर्थियों को आवंटित करने के लिये आयोग द्वारा मुक्त प्रतीकों की सूची अधिसूचित की जाती है।
आगामी लोकसभा चुनाव में अब यह चिन्ह नहीं दिखेगा

विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 में आयोग द्वारा अधिसूचित मुक्त प्रतीकों की संख्या 162 थी। 9 मार्च 2019 को आयोग की अधिसूचना द्वारा वर्ग में हल जोतता किसान को विलोपित किया जाकर 37 नये मुक्त प्रतीक अधिसूचित किए गये हैं। इस प्रकार मुक्त प्रतीकों की कुल संख्या 198 हो चुकी हैं। हल जोतता किसान आयोग का पूर्व में एक प्रमुख चुनाव चिन्ह था, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में अब यह चिन्ह नहीं दिखेगा।
patrika
अधिसूचना द्वारा 37 नये सम्मिलित किए गए

37 नये मुक्त प्रतीकों में सेब, गन्ना, किसान, हैलीकॉप्टर, तुरही बजाता आदमी, ब्रेड टोस्टर, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, कम्प्यूटर माउस, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियां, फुटबॉल, अदरक, लेडी पर्स, हाथ गाड़ी, रेत घड़ी, कटहल, केतली, फुटबॉल खिलाड़ी, किचन सिंक, लैपटॉप, लूडो, पेन ड्राइव, टीवी, रिमोट, रोबोट, रबड़ की मुहर, पानी का जहाज, सितार, शटर, सोफा, स्पैनर, स्टम्प्स, स्विच बोर्ड, भाला फेंक, चिमटा, टयूब लाइट, पानी का टैंक एवं सूप सम्मिलित किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो