scriptसैलाना नगर परिषद में 3 वार्ड ओबीसी , 2 एससी, 2 वार्ड एसटी के लिए आरक्षित | election news in hindi | Patrika News

सैलाना नगर परिषद में 3 वार्ड ओबीसी , 2 एससी, 2 वार्ड एसटी के लिए आरक्षित

locationरतलामPublished: Aug 16, 2022 09:20:17 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

जिले की नगर परिषद सैलाना के 15 वार्डों के लिए अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर चुनाव पूर्व वार्डो का आरक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में गोटी निकालकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। 15 वार्ड में से 3 वार्ड ओबीसी , 2 एससी, 2 वार्ड एसटी के लिए आरक्षित किए गए है।

ratlam latest election news

ratlam latest election news

रतलाम. जिले की नगर परिषद सैलाना के 15 वार्डों के लिए अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर चुनाव पूर्व वार्डो का आरक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में गोटी निकालकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। 15 वार्ड में से 3 वार्ड ओबीसी , 2 एससी, 2 वार्ड एसटी के लिए आरक्षित किए गए है।
सैलाना के आम निर्वाचन इसी वर्ष होना है। ऐसी स्थिति में वार्डों सहित अध्यक्ष के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षक करने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने समिति गठित करी है। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल आर्य, अनुविभागीय अधिकारी सैलाना मनीष जैन, परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, सांख्यिकी अधिकारी जिला प्रौढ शिक्षा दीपक राय माथुर, सीएमओ गोविंद पोरवाल शामिल हैं।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक ने बताया कि संपन्न वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में इस दौरान अपर कलेक्टर एमएल आर्य, सैलाना एसडीएम मनीष जैन, सैलाना नगर परिषद अधिकारी गोविंद पोरवाल सहित दीपक राय माथुर उपस्थित रहे। 15 वार्ड में चार वार्ड अनारक्षित महिला के लिए, चार वार्ड अनारक्षित पुरुष के लिए आरक्षित हुए है। इनके अलावा शेष आरक्षण पिछड़ा वर्ग महिला, अनुसूचित जाति पुरुष आदि के लिए हुआ है।
वार्ड अनुसार इतने हैं मतदाता

वार्ड नंबर वार्ड का नाम पुरुष महिला

1 वल्लभभाई पटेल 294 296

2 सुभाषचंद्र 251 264

3 नेहरू 315 313

4 मोतीलाल नेहरू 109 121
5 डॉ. जवेरीशंकर 268 256

6 डॉ. अंबेडकर 343 358

7 महात्मा गांधी 277 294

8 डॉ. लोहिया 286 313

9 दिलीप 389 381

10 रेदास 381 412

11 लालबहादुर शास्त्री 259 266
12 जयप्रकाश नारायण 233 247

13 दिग्विजय 235 239

14 राजीव गांधी 366 384

15 इंदिरा गांधी 318 327

कुल 4324 4471

इस तरह हुआ वार्डो का आरक्षण

सैलाना नगर परिषद आरक्षण
वार्ड नम्बर- आरक्षण
1 अनारक्षित महिला
2 अनारक्षित महिला
3 एस.सी. पुरुष
4 अनारक्षित पुरुष
5 अनारक्षित पुरुष
6 अनारक्षित पुरुष
7 ओबीसी महिला
8 एसटी महिला
9 एसटी पुरुष
10 एससी महिला
11 ओबीसी महिला
12 अनारक्षित महिला
13 अनारक्षित पुरुष
14 अनारक्षित महिला
15 ओबीसी पुरुष
Election : Over 200 complaints piled up in the election office
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो