अंतिम दिन 83 नामांकन
जिपं के 16 वार्डों के लिए जमा कराए जा रहे नामांकन के अंतिम दिन 83 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए हैं। शनिवार तक यह आंकड़ा महज 47 आवेदनों का था लेकिन अंतिम तारीख को अंतिम समय तक नाम निर्देशन पत्र जमा होते रहे। अंतिम दिन तक कुल 130 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा करवा दिए थे। इनमें 71 महिला और 59 पुरुष हैं। सबसे ज्यादा नामांकन वार्ड दो, 11, 12 और 13 में आए हैं।
जिपं के 16 वार्डों के लिए जमा कराए जा रहे नामांकन के अंतिम दिन 83 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए हैं। शनिवार तक यह आंकड़ा महज 47 आवेदनों का था लेकिन अंतिम तारीख को अंतिम समय तक नाम निर्देशन पत्र जमा होते रहे। अंतिम दिन तक कुल 130 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा करवा दिए थे। इनमें 71 महिला और 59 पुरुष हैं। सबसे ज्यादा नामांकन वार्ड दो, 11, 12 और 13 में आए हैं।
ये हैं प्रमुख दावेदार
जिपं अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद पिछड़ा वर्ग के दावेदारों ने जमकर ताल ठोकी है। अनारक्षित वार्ड 12 से भी पिछड़ा वर्ग के दावेदार दोनों पार्टियों से सामने आए हैं। इनमें पूर्व जिपं उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ और भाजपा के दशरथ पाटीदार हैं। वार्ड 11 से नामली नपं के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश भरावा हैं तो भाजपा के पर्वत आंजना ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड एक से कांग्रेस के ही कई दावेदार सामने आ गए हैं। इनमें सरपंच संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की पत्नी ममता शर्मा, कांग्रेस से ही आरती पवन जाट, दादू बना की पत्नी और सत्यनारायण व्यास की पत्नी ने दावेदारी की है।
जिपं अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद पिछड़ा वर्ग के दावेदारों ने जमकर ताल ठोकी है। अनारक्षित वार्ड 12 से भी पिछड़ा वर्ग के दावेदार दोनों पार्टियों से सामने आए हैं। इनमें पूर्व जिपं उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ और भाजपा के दशरथ पाटीदार हैं। वार्ड 11 से नामली नपं के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश भरावा हैं तो भाजपा के पर्वत आंजना ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड एक से कांग्रेस के ही कई दावेदार सामने आ गए हैं। इनमें सरपंच संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की पत्नी ममता शर्मा, कांग्रेस से ही आरती पवन जाट, दादू बना की पत्नी और सत्यनारायण व्यास की पत्नी ने दावेदारी की है।
अजजा वार्डों में भी
अजजा के लिए आरक्षित वार्डों में भी घमासान होना तय है। वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे नारायण मईड़ा की पत्नी सावित्री मईड़ा, सुधा चारेलस दरिया बाई ने दावेदारी की है तो रमेश मालवीय ने भी पत्नी को मैदान में उतारा है। उधर वार्ड क्रमांक चार से सविता भंवर ने दावेदारी करते हुए नामांकन जमा कराया है। बाजना के वार्ड 13 से ध्यानवीर, कविता भगौरा, नरसिंह डामोर, हेमचंद्र डामोर, रामचंद्र डामोर, नवीन डामोर, 14 में मोतीलाल निनामाी की पत्नी राजूबाई निनामा, बबिता कमल देवता दावेदार हैं।
अजजा के लिए आरक्षित वार्डों में भी घमासान होना तय है। वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे नारायण मईड़ा की पत्नी सावित्री मईड़ा, सुधा चारेलस दरिया बाई ने दावेदारी की है तो रमेश मालवीय ने भी पत्नी को मैदान में उतारा है। उधर वार्ड क्रमांक चार से सविता भंवर ने दावेदारी करते हुए नामांकन जमा कराया है। बाजना के वार्ड 13 से ध्यानवीर, कविता भगौरा, नरसिंह डामोर, हेमचंद्र डामोर, रामचंद्र डामोर, नवीन डामोर, 14 में मोतीलाल निनामाी की पत्नी राजूबाई निनामा, बबिता कमल देवता दावेदार हैं।
आलोट विधायक पहुंचे कार्यकर्ता के साथ
आलोट विधायक मनोज चावला और जिपं पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह भी आलोट क्षेत्र की जिपं की सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए लवाजमे के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे थे।
आलोट विधायक मनोज चावला और जिपं पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह भी आलोट क्षेत्र की जिपं की सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए लवाजमे के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे थे।
यहां पूरी पंचायत ही निर्वाचित हो गई
रावटी। बाजना जनपद के रावटी क्षेत्र की डाबड़ी पंचायत कुछ अलग ही है। यहां सरपंच के साथ ही सभी 16 वार्ड पंचों पर एक-एक ही नामांकन अंतिम दिन तक जमा हुए हैं। खास बात यह है कि सारे नामांकन महिलाओं के ही हैं। इससे पूरी पंचायत महिलाओं की होने के साथ ही निर्विरोध हो चुकी है। हालांकि इसकी घोषणा नामांनक वापस लेने की तारीख समाप्त होने के बाद अधिकृत रूप से की जाएगी। सरपंच पद पर पूर्व सरपंच सेताबाई लालू देवदा का ही एकमात्र नामांकन हैं।