script

रतलाम में है ४८०० अस्थाई कनेक्शन: बिजली कंपनी परेशान, बिल की गणित में उलझी

locationरतलामPublished: Feb 15, 2019 06:20:31 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

रतलाम में है ४८०० अस्थाई कनेक्शन: बिजली कंपनी परेशान, बिल की गणित में उलझी

patrika

रतलाम में है ४८०० अस्थाई कनेक्शन: बिजली कंपनी परेशान, बिल की गणित में उलझी

रतलाम। किसानों के सिंचाई के बिल हाफ करने की योजना की गाइड लाइन जारी हो गई है। नए नाम के साथ योजना का खाका तैयार कर बिजली कंपनी को भेजा गया है। हालांकि गाइड लाइन में फिलहाल रतलाम जिले के ४८०० से ज्यादा अस्थाई बिजली कनेक्शनधारियों व १० हॉर्स पॉवर से ज्यादा वाले करीब ६२५ पंजीकृत किसानों पर संशय बना हुआ है। योजना में स्थाई कनेक्शनधारियों और १० हार्स पॉवर तक के किसानों को जोड़ा गया है।

राज्य सरकार ने १० हॉर्स पॉवर तक के सिंचाई कनेक्शन को आधा बिल देने की घोषणा कर दी है। ये योजना अप्रैल माह से लागू होगी। इसमे जिले के वे कृषक जिनका बिजली कनेक्शन १० हॉर्स पॉवर से उपर का है एेसे ६२५ व अस्थायी कनेक्शन वाले ४८०० किसान है। इन दोनों वर्ग के किसानों को बिजली के बिल में फिलहाल लाभ नहीं मिलेगा। आगामी १ अप्रैल से इंदिरा किसान ज्योति योजना लागू कर 10 हार्स पावर तक के कृषि उपभोक्ताओं को आधी दर पर बिजली दी जाएगी। योजना के जरिये अब 44 पैसे प्रति यूनिट की दर पर सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी। अभी 88 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिलती है। इसके अलावा सरकार ने पूर्व में चल रही सरल बिजली योजना को नाम बदलकर बुधवार शाम से शुरू कर दिया है। जिले में १ लाख ३९ हजार ५२४ हितग्राही इस योजना में जुडे़ हुए है। योजना में १ लाख ४२ हजार हितग्राहियों को जून माह में बिल माफ किए थे। अब तक ५० करोड़ ६४ लाख रुपए की माफी दी जा चुकी है।

5 हार्स पॉवर के लिए यह नियम

अभी विद्युत नियामक आयोग द्वारा तय टेरिफ अनुसार अगर कृषक 5 हार्स पावर का स्थायी कृषि उपभोक्ता है, तो उसका सालाना 46 हजार 55 रुपये का विद्युत बिल बनता है। इसमें 7 हजार रुपये किसान देता है। यह दर 88 पैसे प्रति यूनिट पड़ती थी। शेष 39 हजार 55 रुपये सरकार देती है।

जिले पर इस तरह पड़ेगा भार

सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब 46 हजार 55 रुपये में से मात्र 3500 रुपये किसान देगा। यह दर अब 44 पैसे प्रति यूनिट होगी। शेष 42 हजार 555 रुपये सरकार देगी। किसानों के लिये कुल सबसिडी जो पहले 9 हजार 700 करोड़ दी जाती थी, वह अब 10 हजार 400 करोड़ रुपए दी जाएगी। जिला अनुसार आंकड़ा अलग-अलग होगा।

10 हार्स पॉवर के लिए यह नियम

इसी प्रकार 10 हार्स पावर तक के किसानों को प्रति वर्ष प्रति हार्स पॉवर 1400 रुपए के स्थान पर 700 रुपए देने होंगे। इससे लगभग 19 लाख किसान लाभांवित होंगे। अस्थायी कृषि उपभोक्ताओं से अब 3.84 यूनिट के स्थान पर 1.92 प्रति यूनिट लिया जाएगा। मीटरयुक्त स्थायी कृषि संयोजन के ऊर्जा प्रभार की दर आधी होगी।

छूट वालों के लिए यह नियम

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को एक हैक्टेयर तक की भूमि वाले 5 हार्स पावर तक, अंत्योदय परिवार को पहले की तरह बिजली बिल में पूरी छूट मिलेगी।

इस मामले में है उलझन
– अस्थाई कनेक्शन वाले किसान व अन्य लाभ वालों का मापदंड नहीं।

– किस माह से बिल आधे किए जाएंगे, यह भी कंपनी को तय करना है।
– 10 हॉर्स पॉवर में किसी भी श्रेणी को लाभ नहीं, कितने किसान होंगे।

– अस्थाई वाले 5 हार्स पॉवर क्षमता पर नया टेरिफ कैसे लागू होगा।

योजना की शुरुआत हो गई है
पूर्व में चल रही सरल योजना को अब इंदिरा किसान ज्योति योजना के नाम से जाना जाएगा। इसकी शुरुआत हो गई है। १० हॉर्स पॉवर तक के बिजली बिल आधे करने के संबंध में फिलहाल आदेश नहीं आए है।

– बीएल चौहान, एसी, बिजली कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो