scriptआज शहर में यहां पर तीन घंटे बंद रहेगी बिजली | Electricity will remain closed for three hours in the city today | Patrika News

आज शहर में यहां पर तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

locationरतलामPublished: Dec 04, 2021 07:04:35 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

बिजली कंपनी इन दिनों Ratlam में अलग-अलग ग्रिड का रखरखाव कर रही है। इसके चलते रविवार को जिन क्षेत्र में काम होगा वहां तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

Rajasthan electricity Crisis: राजस्थान में बिजली संकट का 9वां दिन..10 दिन और रह सकता है!

Rajasthan electricity Crisis: राजस्थान में बिजली संकट का 9वां दिन..10 दिन और रह सकता है!

रतलाम. बिजली कंपनी इन दिनों Ratlam में अलग-अलग ग्रिड का रखरखाव कर रही है। इसके चलते रविवार को जिन क्षेत्र में काम होगा वहां तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा रविवार को चंबल ग्रिड का रखरखाव कार्य किया जाएगा। इससे सुबह 11 AM बजे से दोपहर 2 PM बजे तक शहर में बिजली कुछ क्षेत्रों में बंद रहेगी।
बिजली कंपनी इन दिनों Ratlam में अलग-अलग ग्रिड का रखरखाव कर रही है। इसके चलते रविवार को जिन क्षेत्र में काम होगा वहां तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी के आला अधिकारियों के अनुसार अनुसार चंबल कॉलोनी क्षेत्र की 33/11 ग्रिड पर रखरखाव कार्य किया जाएगा। इसके चलते औद्योगिक क्षेत्र सहित कई कॉलोनियों में बिजली बंद रहेगी। कंपनी के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी, किंतु समय में बढ़ोतरी हो सकती है।
यहां बंद रहेगी बिजली


बिजली कंपनी इन दिनों Ratlam में अलग-अलग ग्रिड का रखरखाव कर रही है। इसके चलते रविवार को जिन क्षेत्र में काम होगा वहां तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी। ग्लोबस सिटी, श्री राम नगर, इंडस्ट्रीयल-1 फीडर के समस्त उच्चदाब/निम्नदाब कनेक्शन, चंबल कॉलोनी, रेवती रमन कॉलोनी, शिवशंकर कॉलोनी, बकरा पुल के आस पास, घटला कॉलोनी, रेल्वे पॉवर हाउस, शिमला कॉलोनी, देवरा देवनारायण नगर, अनमोल नगर, मीराकुटी, चांदमारी, रिटायर्ड कॉलोनी, गांधी नगर, इंदिरा नगर, वरदान नगर, नूरानी मस्जिद, बीमा हॉस्पिटल, रेल नगर, शिव नगर, महेश नगर, विनोबा नगर डी कॉलोनी, विनोबा नगर पानी की टंकी क्षेत्र, गोपाल नगर, ग्लोबस टाउनशिप, अम्बिका नगर, श्री राम नगर, उधोग भवन, डोसीगांव, इडिस्ट्रीयल क्षेत्र के आसपास रविवार को बिजली तीन घंटे बंद रहेगी।
अब बिजली चोरी करने वाले को पकड़वाने पर मिलेगा इनाम, जानिए कैसे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो