मामला लक्ष्मीबाई रोड निवासी डॉ. राम तोलानी के साथ 16 जुलाई को हुआ। डॉ. तोलानी को वाट्सएप के जरिए ब्लैकमेल कर उनसे 89 हजार रुपए अपने ट्रांसफर करवा लिए। शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि दंत चिकित्सक राम तौलानी ने उनके साथ हुई ऑनलाइन ठगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 16 तारीख के दिन वे अपने क्लीनिक पर थे।
दोस्त की डीपी लगे नंबर से आया मैसेज
अचानक उनके मोबाइल के वाट्सएप पर उनके एक मित्र जितेंद्र वैध जो आबू धाभी में रहते हैं, उनकी डीपी लगी हुई नंबर 8798593252 से एक मैसेज आया कि उन्हें इलाज के लिए अर्जेंट 89 हजार रुपयों की जरूरत है। डॉक्टर ने मित्र की डीपी देख विश्वास कर उसके दिए हुए केनरा बैंक आनंद गुजरात के खाता नंबर 110045249965 में आरटीजीएस कर रकम भेज दी। इसके बाद इस अनजान व्यक्ति का मैसेज आया कि दरअसल एक लाख रुपए और चाहिए थे। कुछ दिनों में आपको दो लाख रुपए भेज दूंगा।
अचानक उनके मोबाइल के वाट्सएप पर उनके एक मित्र जितेंद्र वैध जो आबू धाभी में रहते हैं, उनकी डीपी लगी हुई नंबर 8798593252 से एक मैसेज आया कि उन्हें इलाज के लिए अर्जेंट 89 हजार रुपयों की जरूरत है। डॉक्टर ने मित्र की डीपी देख विश्वास कर उसके दिए हुए केनरा बैंक आनंद गुजरात के खाता नंबर 110045249965 में आरटीजीएस कर रकम भेज दी। इसके बाद इस अनजान व्यक्ति का मैसेज आया कि दरअसल एक लाख रुपए और चाहिए थे। कुछ दिनों में आपको दो लाख रुपए भेज दूंगा।
शंका होने पर दोस्त के भाई से बात की
डॉक्टर ने बताया कि उन्हें शंका हुई तो उन्होंने मित्र जितेंद्र वेद के भाई नितिन वेद को कॉल किया। उनसे बात करने पर पता चला कि जितेंद्र का मोबाइल हैक हो चुका है और ब्लैक मेलर उनके सभी कांटेक्ट को मैसेज कर इमोशनल ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड कर रहा है। इसके बाद डॉ. राम तोलानी के मित्र जितेंद्र ने उन्हें मैसेज कर उनके मोबाइल के हैक होने की जानकारी दी। ठगी का पता लगते ही दंत चिकित्सक राम तोलानी बेटे के साथ थाने पहुंचे और अपने साथ हुई ठगी का केस दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर ठगी करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
डॉक्टर ने बताया कि उन्हें शंका हुई तो उन्होंने मित्र जितेंद्र वेद के भाई नितिन वेद को कॉल किया। उनसे बात करने पर पता चला कि जितेंद्र का मोबाइल हैक हो चुका है और ब्लैक मेलर उनके सभी कांटेक्ट को मैसेज कर इमोशनल ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड कर रहा है। इसके बाद डॉ. राम तोलानी के मित्र जितेंद्र ने उन्हें मैसेज कर उनके मोबाइल के हैक होने की जानकारी दी। ठगी का पता लगते ही दंत चिकित्सक राम तोलानी बेटे के साथ थाने पहुंचे और अपने साथ हुई ठगी का केस दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर ठगी करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।