दोनों को बिलपांक पुलिस के सुपुर्द कर दिया
सिमालावदा निवासी किसान दिनेश पिता अनोखीलाल बताया कि गुरुवार की रात रात्रि करीब आठ बजे वह और पारस पाटीदार, बिहारीलाल पाटीदार, ताराचन्द पाटीदार, कृष्णलाल पाटीदार अपने खेत पर जा रहे थे। रास्ते में मेरा खेत पड़ता है जहां दो व्यक्ति खेत पर बने कुएं के पास रखी बैलगाड़ी का धर्रा, स्टाटर व कल्टीवेटर का धर्रा अपनी बाइक पर रखते हुए दिखे। चिल्लाचोट की आवाज सुनकर पारस पाटीदार, बिहारीलाल पाटीदार, ताराचन्द पाटीदार व कृष्णलाल पाटीदार आए और घेराबन्दी कर दोनों को पकड़ा। आरोपियों में से एक नेपाल पिता विष्णु बंजारा 30 तथा नारायण पिता मूलचन्द औसारी 55 दोनों निवासी नयापुरा सिमलावदा के थे। बाइक पर दोनों के बीच रखे सामान में एक स्टाटर, एक बैलगाड़ी का धर्रा तथा एक कल्टीवेटर का दाता मिला। दोनों क्रमांक एमपी-43-एमबी-1268 के साथ चोरी करते हुए पकड़कर किसानों ने दोनों को बिलपांक पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
सिमालावदा निवासी किसान दिनेश पिता अनोखीलाल बताया कि गुरुवार की रात रात्रि करीब आठ बजे वह और पारस पाटीदार, बिहारीलाल पाटीदार, ताराचन्द पाटीदार, कृष्णलाल पाटीदार अपने खेत पर जा रहे थे। रास्ते में मेरा खेत पड़ता है जहां दो व्यक्ति खेत पर बने कुएं के पास रखी बैलगाड़ी का धर्रा, स्टाटर व कल्टीवेटर का धर्रा अपनी बाइक पर रखते हुए दिखे। चिल्लाचोट की आवाज सुनकर पारस पाटीदार, बिहारीलाल पाटीदार, ताराचन्द पाटीदार व कृष्णलाल पाटीदार आए और घेराबन्दी कर दोनों को पकड़ा। आरोपियों में से एक नेपाल पिता विष्णु बंजारा 30 तथा नारायण पिता मूलचन्द औसारी 55 दोनों निवासी नयापुरा सिमलावदा के थे। बाइक पर दोनों के बीच रखे सामान में एक स्टाटर, एक बैलगाड़ी का धर्रा तथा एक कल्टीवेटर का दाता मिला। दोनों क्रमांक एमपी-43-एमबी-1268 के साथ चोरी करते हुए पकड़कर किसानों ने दोनों को बिलपांक पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ऐसे पकड़ में आया बदमाश
शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस उडऩदस्ता से बरबोदना गुणावद मार्ग पर गस्त में लगा था। इसी दौरान ग्राम बदबोदना के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक बाइक पर तीन संदिग्ध बदमाश 63 केवीए ट्रांसफर्म से आइल चोरी करने की फिराक में हैं। ग्रामीण इसके बाद तीनों के पीछे लगे और उनसे दूरी बनाकर निगरानी रखे हुए थे। तीनों बदमाशों ने सड़क किनारे एक ट्रांसफार्मर के पास बाइक खड़ी की और मोबाइल की टार्च से ट्रांसफार्मर का पता लगाकर नीचे बर्तन लगाकर आइल चोरी करने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। इस पर आरोपी खेतों में भाग निकले। पीछा करके हिम्मतसिंह नामक किसान ने बंटी पिता सग्गा निवासी सेमलिया को पकड़़ लिया। उसकी पिटाई करने के दौरान ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तो ग्रामीणों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सेमलिया बिजली वितरण केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री मोहम्मद इरफान पिता अब्दुल अंसारी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने पकड़ाए बदमाश बंटी बागरी के खिलाफ धारा 379 में चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसके फरार हुए दोनों साथियों की तलास शुरू कर दी है।
शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस उडऩदस्ता से बरबोदना गुणावद मार्ग पर गस्त में लगा था। इसी दौरान ग्राम बदबोदना के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक बाइक पर तीन संदिग्ध बदमाश 63 केवीए ट्रांसफर्म से आइल चोरी करने की फिराक में हैं। ग्रामीण इसके बाद तीनों के पीछे लगे और उनसे दूरी बनाकर निगरानी रखे हुए थे। तीनों बदमाशों ने सड़क किनारे एक ट्रांसफार्मर के पास बाइक खड़ी की और मोबाइल की टार्च से ट्रांसफार्मर का पता लगाकर नीचे बर्तन लगाकर आइल चोरी करने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। इस पर आरोपी खेतों में भाग निकले। पीछा करके हिम्मतसिंह नामक किसान ने बंटी पिता सग्गा निवासी सेमलिया को पकड़़ लिया। उसकी पिटाई करने के दौरान ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तो ग्रामीणों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सेमलिया बिजली वितरण केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री मोहम्मद इरफान पिता अब्दुल अंसारी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने पकड़ाए बदमाश बंटी बागरी के खिलाफ धारा 379 में चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसके फरार हुए दोनों साथियों की तलास शुरू कर दी है।