प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा आयोजन को विद्यार्थियों द्वारा देखा, सुना गया
रतलाम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जनवरी को देशभर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को रतलाम जिले में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देखा, सुना गया। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा भी बड़ी गंभीरता के साथ देखा, सुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, पार्षद अनीता कटारा, शबाना खान, स्वप्निल जैन, कीर्ति शरणसिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, शेरू पठान, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत, विद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।