scriptशराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग मैदान में | Excise department in the field against liquor smugglers | Patrika News

शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग मैदान में

locationरतलामPublished: Jun 15, 2020 03:46:59 pm

Submitted by:

kamal jadhav

शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग मैदान में

शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग मैदान में

शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग मैदान में

रतलाम। नामली में हुए जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी विभाग का अमला भी अब खुलकर शराब तस्करों के खिलाफ मैदान में उतर आया है। पुलिस विभाग के थाना प्रभारी और बीट प्रभारी लगातार अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे में आबकारी विभाग भी मैदान में उतर आया और पिछले दो दिनों से आबकारी अमले ने कई जगह दबिश देकर कार्रवाई की और देशी-विदेशी शराब के साथ ही हाथ भट्टी की शराब और महुआ जब्त किया है। जब्त किए गए माल की कीमत करीब साढ़े दस हजार रुपए है।

सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी और आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एमएल मांडरे ने बताया शनिवार को रतलाम के ग्राम घोड़ाखेड़ा में 10 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 160 किलो महुआ लहान, बिरियाखेडी मे भगवती टांक के यहां से 12 बोतल एवं 11 केन बियर, जावरा वृत के ढोढर से 215 महुआ लहान बरामद किया गया है। सभी मामलों में तीन आरोपियों के खिलाफ ३४(१) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसी तरह अगले दिन यानि शनिवार को ग्राम ईसरथूनी में रघु पिता धूल जी, मुकेश पिता सोमनाथ एवं नामली में विजयेन्द्र सिंह पिता वीरेन्द्रसिंह तीनों के यहां से कुल देशी-विदेशी मदिरा, देशी मदिरा प्लेन के 50 पाव,विदेशी मदिरा व्हिस्की रायल बार के 38 पाव एवं लेमाउण्ट केन बियर के 19 अद्दे जप्त कर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत कार्रवाई की गई है। इन दोनों कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक हरेन्द्रसिंह घुरैया, उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल, अशोक दवे, आरक्षक ओमप्रकाश सावरिया, बनसिंह अहरे, संतोष नेका, भगवती सोलंकी एवं ममता निमामा का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो