रतलाम

तीन और मोबाइल दुकानों पर मिली नकली एसेसरीज

तीनों ही दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत दर्ज किया केस

रतलामDec 04, 2021 / 08:40 pm

kamal jadhav

तीन और मोबाइल दुकानों पर मिली नकली एसेसरीज

रतलाम।
नामी कंपनी एप्पल की नकली एसेसरीज मोबाइल दुकानों पर बेचे जाने की सूचना के बाद शुक्रवार को सिद्धि विनायक मोबाइल दुकान संचालक समीर कुरैशी पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने तीन और मोबाइल फोन दुकान संचालकों पर भी कापी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इन तीनों दुकानों पर भी एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज मिली थी। इन दुकानों से एप्पल के लोगो लगे चार्जर, एडाप्टर, कवर, आईपेड चार्जर, यूएसवी केबल आदि बरामद किए गए हैं। कंपनी की तरफ से रीजनल मैनेजर विशालसिंह, डिकूल शाह और रेनाल्डो क्रिश्चियन ने यह शिकायत दर्ज कराई थी।

केस – १ -जेएसएम ट्रेडर्स
पुलिस को एप्पल कंपनी के रीजनल मैनेजर विशाल सिंह ने सूचना दी थी कि जेएसएम ट्रेडर्स की दुकान पर एप्पल कम्पनी के नाम पर विभिन्न नकली एसेसरीज की बिक्री की जा रही है। दुकान पर संचालक पंकज जैन पिता अनिल कुमार जैन 44 निवासी 132 गुलमोहर कालोनी मिला। दुकान की तस्दीक कर दुकान संचालक पंकज जैन की दुकान पर काउंटर एवं सेल्फ में एप्पल मोबाईल कम्पनी के नाम की मोबाईल एसेसरीज दिखाई दी। निकालकर बताने पर पंकज जैन ने पेश किया। कंपनी के कर्मचारी रेनाल्डो क्रिश्चियन ने चेक किया तो एप्पल कम्पनी के लोगो लगे, एप्पल कम्पनी के नाम की मोबाईल कवर 09, एप्पल कम्पनी के वांच चार्जर एक. एप्पल कम्पनी की यूएसबी केबल 7, एप्पल कम्पनी के एडाफ्टर डीओसी 21 कुल किमती 54500 रुपए के मिले। पुलिस ने सभी माल जब्त कर लिया है।
केस – २ – हातिम मोबाइल दुकान
पुलिस को एप्पल कंपनी की तरफ से दूसरी सूचना पर न्यू रोड स्थित हातिम मोबाइल दुकान न्यू रोड़ रतलाम में सर्वे किया गया। दुकान पर एप्पल कम्पनी के नाम पर विभिन्न नकली एसेसरीज की बिक्री की जा रही है। तस्दीक करने के लिए हातिम मोबाइल दुकान संचालक आशिक मुलाजवाला पिता अब्दे अली जाति बोहरा 38 निवासी बोहरा बाखल कादरी कालोनी मिला। आशिक मुलाजवाला की दुकान पर तस्दीक किया तो तो वहा एप्पल कम्पनी के लोगो लगे मोबाइल कवर 271, पावर एडाप्टर 02, एडाप्टर 11, केबल 02, आईपेड चार्जर 07 मिले। इन पर एप्पल कम्पनी के लोगो लगे हुए थे। इन्हे विशाल व डिकुल पिता सुन्दरलाल शाह ने तस्दीक उपरान्त नकली सामान बताया। इस पर सारी एसेसरीज जब्त कर कब्जे लिया गया।
केस – 3 – जेएसएम ट्रेडर्स
पुलिस को कंपनी के अधिकारियों की तरफ से स्टेडियम मार्केट स्थित जेएसएम ट्रेडर्स की दुकान पर एप्पल कंपनी के नाम पर विभिन्न नकली एसेसरीज की बिक्री होने की जानकारी दी गई। सूचना की तस्दीक के लिए जेएसएम ट्रेडर्स की दुकान स्टेडियम मार्केट पर आवेदक विशालसिह जडेजा तथा डिकुल शाह के साथ पहुंचकर दुकान पर संचालक शिवम पिता राजेश पालीवाल 25 निवासी मकान नम्बर 34 ए वेद व्यास कलोनी मिला। दुकान की तस्दीक कर दुकान संचालक शिवम की दुकान पर काउंटर एवं सेल्फ में एप्पल मोबाइल कम्पनी के नाम की मोबाईल एसेसरीज निकालकर बताने का कहने पर शिवम ने पेश की। मैनेजर विशाल सिह ने चेक किया तो एप्पल कम्पनी के लोगो लगे मोबाइल कवर कुल 133, एयर पोड 05, एडोप्टर 03, चार्जिंग केबल 06 तथा आइपेड चार्जर 01 मिले। इनकी कीमत 92000 रुपए है। सभी पर एप्पल कंपनी के लोगो लगे हुए थे। दुकान से सारी नकली एसेसरीज जब्त कर ली गई है।

Home / Ratlam / तीन और मोबाइल दुकानों पर मिली नकली एसेसरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.