समर्थन पर खरीद शुरू होने के 11 दिन बीत जाने के बाद अब तक खरीदी केंद्रों पर महज 1036 किसान ही पहुंच सके। इन किसानों के माध्यम से 66 केंद्रों पर कुल 48031 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो सकी है। आगामी दिनों में भी किसानों से खरीदी जाने वाली उपज का आंकडा गत वर्ष की तुलना में काफी कम रहने की संभावना बनी हुई है।
12 केंद्रों पर नहीं पहुंचे किसान
सरकारी खरीदी के दौरान जिले के 12 खरीदी केंद्र ऐसे भी होना बताए जा रहे हे, जहां पर अब तक एक भी किसान अपनी उपज लेकर बेचने के लिए नहीं पहुंचा है। दरअसल उक्त केंद्र से जुडे किसान अपनी उपज को लेकर मंडी में बेचने जा रहे है क्योकि वहां पर किसानों को उपज का बेहतर दाम मिल रहा है। ऐसे में कोई भी कम दाम में अपनी उपज तुलाई के लिए नहीं पहुंच रहा है।
सरकारी खरीदी के दौरान जिले के 12 खरीदी केंद्र ऐसे भी होना बताए जा रहे हे, जहां पर अब तक एक भी किसान अपनी उपज लेकर बेचने के लिए नहीं पहुंचा है। दरअसल उक्त केंद्र से जुडे किसान अपनी उपज को लेकर मंडी में बेचने जा रहे है क्योकि वहां पर किसानों को उपज का बेहतर दाम मिल रहा है। ऐसे में कोई भी कम दाम में अपनी उपज तुलाई के लिए नहीं पहुंच रहा है।
किसानों के लिए कंट्रोल रूम बना
जिले में रबी विपणन वर्ष 22-23 के लिए गेहूं उपार्जन का कार्य 10 मई तक किया जाना है। इसके लिए मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लि. के स्टेशन रोड िस्थत कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाती है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी लक्ष्मीकांत जोशी, वरिष्ठ सहायक रहेंगे। इनके सहायक परवेज खान, कम्प्युटर ऑपरेटर होंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्र. 07412-221290 है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 10 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहगा। जिस पर किसान उपार्जन से संबंधित अपनी समस्या और शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
जिले में रबी विपणन वर्ष 22-23 के लिए गेहूं उपार्जन का कार्य 10 मई तक किया जाना है। इसके लिए मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लि. के स्टेशन रोड िस्थत कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाती है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी लक्ष्मीकांत जोशी, वरिष्ठ सहायक रहेंगे। इनके सहायक परवेज खान, कम्प्युटर ऑपरेटर होंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्र. 07412-221290 है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 10 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहगा। जिस पर किसान उपार्जन से संबंधित अपनी समस्या और शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
------------------------
फैक्ट फाइल
48021 - क्विंटल खरीदी
1036 - कुल किसान
066 - खरीदी केंद्र
054 - केंद्रों पर खरीदी जारी
012 - केंद्रों पर खरीदी शुरू नहीं