scriptनिकाय व पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 26 मई को | Final light of electoral rolls of bodies and panchayats on 26 May | Patrika News

निकाय व पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 26 मई को

locationरतलामPublished: Feb 22, 2020 11:24:59 am

Submitted by:

Sourabh Pathak

– उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर-ट्रेनर्स का राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण 25, 26 एवं 27 फ रवरी को

bjp-congress.jpeg

Politics: Why SDM stopped giving speech to former MLA

रतलाम। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिऐ फ ोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदाता-सूची का पुनरीक्षण १ जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर किया जाएगा। फ ोटोयुक्त मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई को होगा।
सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग दुर्गविजयसिंह ने बताया कि रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति 24 फरवरी तक की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर-ट्रेनर्स का राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण 25, 26 एवं 27 फ रवरी को होगा। रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और मास्टर-ट्रेनर्स का जिला-स्तरीय प्रशिक्षण 29 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। कर्मचारियों का प्रशिक्षण विकासखंड एवं नगर पालिका स्तर पर 3 से 5 मार्च के बीच होगा।
16 को वेबसाइट पर होगी अपलोड
फ ोटो रहित प्रारूप मतदाता-सूची 16 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। सूची का नगर पालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 22 अप्रैल को किया जाएगा। दावा-आपत्ति केंद्रों पर 22 से 30 अप्रैल तक दोपहर 3 बजे तक दावा-आपत्ति लिए जाएंगे। इनका निराकरण 5 मई तक किया जाएगा। फ ोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 26 मई को होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो