#Ratlam आखिर तय हो गई सम्मेलन की तारीख, जाने किस तारीख को होगा और क्या है एजेंडा
रतलामPublished: Nov 09, 2022 10:40:36 pm
निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन का एजेंडा तय


#Ratlam आखिर तय हो गई सम्मेलन की तारीख, जाने किस तारीख को होगा और क्या है एजेंडा
रतलाम. नगर निगम निर्वाचन के बाद महापौर, निगम सभापति और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद एमआईसी का गठन भी कर दिया गया किंतु इसके बाद लंबा समय हो चुका है फिर भी निगम का सम्मेलन आहुत करने को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही थी। आखिरकार निगम के साधारण सम्मेलन की तारीख तय हो गई है। निगम का पहला साधारण सम्मेलन 17 नवंबर की सुबह 11 बजे से निगम सभागृह में होने जा रहा है।