scriptआंदोलन का आठवां दिन : सरकार की सद्बुद्धि के लिये नर्सों ने किया हवन, दी आहुति | For good wisdom of governmentnurse performed a havan sacrifice | Patrika News

आंदोलन का आठवां दिन : सरकार की सद्बुद्धि के लिये नर्सों ने किया हवन, दी आहुति

locationरतलामPublished: Jun 17, 2021 06:58:55 pm

Submitted by:

Faiz

सरकार को सद्बुद्धि के लिए नर्सों द्वारा किया गया हवन और दी आहुति।

News

आंदोलन का आठवां दिन : सरकार की सद्बुद्धि के लिये नर्सों ने किया हवन, दी आहुति

रतलाम/ मध्य प्रदेश में पिछले 8 दिनों से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर भैठी नर्सें पिछले आठ दिनों से अलग-अलग ढंग से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने के लिये लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नर्सो द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में हवन किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश की बेटी रूबीना ने देश को दिलाया ओलंपिक कोटा, जानिए किस क्षेत्र में रचा विश्व रिकॉर्ड

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x820rkk

‘सीएम शिवराज की सदबुद्धि की कामना’

हवन के साथ साथ नर्सेस नारिबाज़ी भी कर रही हैं। यही नहीं प्रदर्शन कर रही नर्सेज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि की प्राथना कर रही हैं। हवन में भी आहुतियां यही कहते हुए दी जा रही है कि, उनकी मांगे मंजूर हो जाएं, शिवराज मामा उनकी मांगो पर ध्यान दें और जल्द से जल्द उनकका निराकरण करें।

 

पढ़ें ये खास खबर- लेडी सिंघम से मशहूर डिप्टी कलेक्टर पर गिरी गाज : फर्जी खाता खोलकर निकाले गरीबों के 42 लाख रुपये


‘अपनी भांजियों की नहीं सुन रहे मामा’

news

प्रदर्शन के साथ हवन कर रही स्टाफ नर्स शालिनी परमार का कहना है कि, हम भी चाहते थे शिवराज सरकार वापस आए, लेकिन शिवराज मामा हमारी उम्मीदों पर इस बार खरे नहीं उतरे। मामा शिवराज अपनी भांजियों की नहीं सुन रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो