रतलामPublished: Feb 09, 2023 10:11:21 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 10-11 एवं 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे से अन्न उत्सव का आयोजन मनाया। जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10-11 में 13 फरवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समितियों एवं दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजन होगा।