scriptFree food grains will be available for three days at 521 ration shops | अन्न उत्सव: जिले की 521 राशन दुकानों पर तीन दिन मिलेगा नि:शुल्क खाद्यान्न | Patrika News

अन्न उत्सव: जिले की 521 राशन दुकानों पर तीन दिन मिलेगा नि:शुल्क खाद्यान्न

locationरतलामPublished: Feb 09, 2023 10:11:21 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 10-11 एवं 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे से अन्न उत्सव का आयोजन मनाया। जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10-11 में 13 फरवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समितियों एवं दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजन होगा।

patrika
Anna Utsav news
माह जनवरी 23 के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा तथा फरवरी 23 का नियमित खाद्यान्न में नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। उत्सव के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारी रहेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.