जिले में आगामी 18 से 23 अप्रेल तक सभी विकासखंडों में मेलों का आयोजन होगा। 18 अप्रेल को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में मेला आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मेलों का आयोजन नियोजित ढंग से किया जाए। पिछड़ी गरीब बस्तियों में स्वास्थ्य मेलों का प्रचार प्रसार किया जाए। एक दिन पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए, डॉक्टर टाइम पर पहुंचे।
नि:शुल्क वितरीत होगी दवाएं
मेले की शुरुआत 18 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज से होगी। यहां परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पिपलोदा में 19 अप्रेल को, 20 को सैलाना, 21 को आलोट, 22 को जावरा तथा 23 को बाजना में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक स्वास्थ्य मेले में 64 प्रकार की स्वास्थ्य जांच तथा 172 प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।
यह रहे मौजूद
मेला आयोजनों की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे, एसडीएम राजेश शुक्ला, कृतिका भीमावद, डॉ. सुनीता यार्दे, डॉ. जयंत सुभेदार, डीपीएम डॉ. अजहर अली, डॉ. बी.एल. तापड़िया, डॉ. आनंद चंदेलकर, डूडा प्रभारी अरुण पाठक, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, लायंस पदाधिकारी, केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
नि:शुल्क वितरीत होगी दवाएं
मेले की शुरुआत 18 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज से होगी। यहां परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पिपलोदा में 19 अप्रेल को, 20 को सैलाना, 21 को आलोट, 22 को जावरा तथा 23 को बाजना में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक स्वास्थ्य मेले में 64 प्रकार की स्वास्थ्य जांच तथा 172 प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।
यह रहे मौजूद
मेला आयोजनों की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे, एसडीएम राजेश शुक्ला, कृतिका भीमावद, डॉ. सुनीता यार्दे, डॉ. जयंत सुभेदार, डीपीएम डॉ. अजहर अली, डॉ. बी.एल. तापड़िया, डॉ. आनंद चंदेलकर, डूडा प्रभारी अरुण पाठक, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, लायंस पदाधिकारी, केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।