scriptगणपति बप्पा मोरिया…अगले बरस तू जल्दी आ… | Ganapati Bappa Morea the next year you come early | Patrika News
रतलाम

गणपति बप्पा मोरिया…अगले बरस तू जल्दी आ…

विघ्रहर्ता की विदाई में नम हुई आंखे, नगर निगम द्वारा शहर के झाली तालाब, हनुमान ताल पर विसर्जन की गई वैकल्पिक व्यवस्थाए, श्रद्धालुओं ने धूमधाम से पहुंच

रतलामSep 05, 2017 / 12:46 pm

bhuvanesh pandya

patrika

रतलाम। अनंत चतुर्दशी पर शहर के गली मोहल्ला चौराहों पर विराजे गणपति के विसर्जन की तैयारी के साथ ही धूमधाम से चल समारोह निकाले गए। गणपति बप्पा मोरिया…अगले बरस तू जल्दी आ… मंगलमूर्ति मोरिया..गणपति बप्पा मोरिया…जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा की गूंज के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हुए भक्तिभाव से विघ्रहर्ता झाली तालाब, हनुमान ताल पहुंचकर विसर्जन किया गया। शाम को शहर की सड़कों पर एक दर्जन से अधिक झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकलेगा। साथ ही अखाड़े के कलाकार हैरतअंगेज करबत दिखाते हुए नजर आए। यहां से माही नदी पर भी बड़ी संख्या में धर्मालु मूर्तियां लेकर पहुंचे, नगर निगम द्वारा शहर में विसर्जन की दोनों स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। यहां से मूर्तियां एकत्रित कर वाहनो के माध्यम से माही ले जाई गई।

सोमवार की रात पांडाल गूंजायमान हो रहे थे। गणेशोत्सव समापन और विदाई की पूर्व संध्या पर कहीं आकर्षक फूलों की रंगोली का निर्माण किया गया था, तो कही महाआरती के आयोजन में भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। शहर के चौराहे, गली मोहल्ला सभी दूर भक्तिभाव से ओतप्रोत भक्तों से भरे नजर आए। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। मंगलवार को सुबह भगवान गणेश को भक्तिभाव से विदाई दी जाएगी। श्रीकृष्ण मित्र मंडल द्वारा ११वें गणेशोत्सव अन्तर्गत सोमवार की शाम गढ़कैलाश चौराहा भगतपुरी पर राजस्थान के नृत्य कलाकारों द्वारा सिर पर दीपमाला रखकर विभिन्न मुद्राओं में नृत्यकर गणपति बप्पा की आराधना की गई। भक्तों ने १००८ लडड्डुओं का भोग लगाकर आरती के बाद वितरण किया गया।

महाराष्ट्र समाज में हुई फैंसी ड्रेस
महाराष्ट्र समाज भवन स्टेशन रोड पर फैंसीड्रेस स्पर्धा का आयोजन हुआ, जिसमें नन्हे बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया, इन्हे अंत में पुरस्कार भी वितरण किए गए। इंट्रो सीनियर क्लब टीआईटी रोड पर क्लब द्वारा गणेशोत्सव के अन्तर्गत 7 वां रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति भवन पर आयोजित किया गया। शाम को भगवान श्री गणेश को छप्पन भोग लगाकर महाआरती मुख्य अतिथि एएसपी गोपाल खाण्डेल, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, पंतजलि नशामुक्ति समिति अध्यक्ष महेश शर्मा आदि की उपस्थिति में की गई।

Home / Ratlam / गणपति बप्पा मोरिया…अगले बरस तू जल्दी आ…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो