scriptमिली भगत से लहसुन 20 रुपए क्विंटल खरीदी, तीन व्यापारियों को दिया नोटिस | Gill bought 20kg quintal from Milk Bhagat, given notice to three trade | Patrika News

मिली भगत से लहसुन 20 रुपए क्विंटल खरीदी, तीन व्यापारियों को दिया नोटिस

locationरतलामPublished: Sep 19, 2018 05:47:55 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मंडी प्रशासन ने की कार्रवाई: मामला किसान के ढेर की बोली नहीं लगाने का

patrika

मिली भगत से लहसुन 20 रुपए क्विंटल खरीदी, तीन व्यापारियों को दिया नोटिस

रतलाम. सैलाना बस स्टैंड लहसुन-प्याज मंडी में सोमवार को व्यापारियों द्वारा २० रुपए क्विंटल किसान की लहसुन खरीदी, मिली भगत कर नीलामी बोली लगाने का आरोप, एक किसान के लहसुन के ढेर की बोली नहीं लगाने के मामले में तीन व्यापारियों जयशिव ट्रेडिंग, वैष्णोदेवी ट्रेडिंग कम्पनी और पंकज गार्लिक को मंडी प्रशासन ने नोटिस थमाकर जवाब मांगा है। नोटिस के बाद से मंडी व्यापारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है कि खराब माल कैसे व्यापारी खरीदेंगा। वैसे मंगलवार को सामूहिक निर्णय 50 रुपए क्विंटल के नीचे कोई बोली नहीं लगाई गई, लहसुन ५० रुपए प्रति क्विंटल से 2181 रुपए तक नीलाम हुई। इस दौरान कई किसानों के लहसुन के ढेर जो अमानक की श्रेणी में आ रहे थे कि बोली भी नहीं लगाई गई। करीब 200 कट््टे लहसुन के खरीदी ही नहीं गए।
मंडी सचिव एमएल बारसे द्वारा मंगलवार को मंडी में खुले विक्रय में कृषकों की कृषि उपज बहुत कम भाव में क्रय करने के संबंध जयशिव ट्रेडिंग, वैष्णोदेवी ट्रेडिंग कम्पनी और पंकज गार्लिक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। सचिव द्वारा जारी नोटिस में लिखा है व्यापारियों द्वारा मिली भगत कर लहसुन अत्यधिक कम भाव २० रुपए प्रति क्विंटल में क्रय की जा रही है था, जिसके कारण कृषकों द्वारा कम भाव होने के कारण विरोध स्वरूप मंडी गेट बंद कर आक्रोश व्यक्त किया। आपके द्वारा कृषकों का आर्थिक शोषण कर कृषकों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जो मंडी अधिनियम एवं अनुज्ञप्ति शर्तों के विपरीत होकर दंडात्मक कार्यवाही के योग्य है।
नोटिस दिया तो गलत है
लहसुन में 50 रुपए किलो से कम की बोली नहीं लगी आज, मंडी वालो भी 50 रुपए से कम बोली नहीं लगाने की बात कही थी। दो-चार ढेर आज रह गए जिन्हे नीलाम नहीं किया। कल के मामले को लेकर अगर व्यापारियों को मंडी प्रशासन ने नोटिस दिया तो गलत है, नोटिस किसके पास आए देखने के बाद बात करेंगे।
मोहनमुरलीवाला, व्यापारी- विधायक प्रतिनिधि सब्जी मंडी रतलाम
तीन व्यापारियों को नोटिस दिया है
सोमवार को मंडी में मिली भगत से व्यापार करने और 20 रुपए में लहसुन खरीदने के मामले में तीन व्यापारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
एमएल बारसे, मंडी सचिव रतलाम
50 रुपए से कम बोली नहीं लगाई गई
कल के मामले लहसुन 20 रुपए क्विंटल खरीदी मामले को लेकर तीन लोगों को नोटिस आए है, किसको दिए मुझे पता नहीं। एक लहसुन से भरे 60 कट्टे की ट्राली थी, जिसका कोई लेवाल नहीं था, वह 50 रुपए क्विंटल खरीदी गई। 50 रुपए से कम कोई बोली नहीं लगाई गई आज। प्लेटफार्म खाली करने के लिए मोखिक रूप से मैने सभी व्यापारियों को कह दिया की शीघ्र खाली करने को कहा है नहीं तो कार्यवाही होगी।
राजेंद्रकुमार व्यास, प्रांगण प्रभारी, सब्जी मंडी रतलाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो