खुशखबरी : रेलवे ने तीन नई ट्रेन चलाने की घोषणा की
रतलामPublished: Oct 19, 2021 01:49:46 pm
त्योहार पर रेलवे चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेन, बांद्रा से मऊ,सूबेदारगंज सहित अन्य चलेगी


Good news: Railways announced to run three new trains
रतलाम. रेलवे ने कोरोना काल से बाहर आते हुए तीन नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके बाद इन ट्रेन को चलाने की घोषणा करते हुए टाइम टेबल को जारी आम यात्रियों के लिए जारी कर दिया है। दीपावली त्योहार के पूर्व उत्तर भारतीय यात्रियों को लाभ देने के लिए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बांद्रा मऊ, बांद्रा सुबेदारगंज व सूरत सुबेदारगंज के बीच चलेगी। तीनों ट्रेन रतलाम में ठहराव करेगी।