scriptGood News : 160 की गति से 2024 में दौड़ेगी ट्रेन | Good News: Train will run at 160 speed in 2024 | Patrika News

Good News : 160 की गति से 2024 में दौड़ेगी ट्रेन

locationरतलामPublished: Jan 27, 2022 11:33:54 am

Submitted by:

Ashish Pathak

ट्रेन में 130 से 160 की गति करने लगा रहे ट्रैक पर थिक वेब स्विच, अब तक 270 लगाए, शेष मार्च के पहले लगाने का संकल्प

iondianrailway.jpg

Railways make speed record

रतलाम. रेलवे यात्री ट्रेन की गति को दिल्ली-रतलाम-मुंबई राजधानी रेल मार्ग पर 130 किमी प्रतिघंटा से बढ़ाकर 160 किमी करने की तैयारी जोरों शोरों से कर रहा है। इसके लिए एक तरफ जहां रेलवे ट्रैक के किनारे सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है, वहीं ट्रेन की गति बेहतर करने के लिए नागदा से रतलाम होते हुए गोधरा तक थिक वेब स्वीच लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक रेल मंडल में 270 थिक वेब स्वीच सेक्शन में लगा दिए है। मार्च माह तक बचे हुए स्थान पर इनको लगा दिया जाएगा।
आपको भी मिलेगी सिर्फ 1 रुपए में बिजली, बस करें यह आसान काम

Ratlam Railway दो साल से रुके हुए है ब्रिज से लेकर टनल के काम
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में लगातार विस्तार करने का प्रयास करता रहता है। इसी कदम में रतलाम रेल मण्डल संरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक को मजबूती प्रदान करने और ट्रैक की स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अब रेलवे ट्रैक की स्थिरता के लिए कंक्रीट स्लीपर को पटरी के साथ मजबूती प्रदान करने के लिए सामान्य प्वाईन्ट के स्थान पर थिक वेब स्वीच का उपयोग किया जा रहा है। रेल मण्डल पर मुख्य रेलमार्ग में तीव्र गति से कार्य करते हुए अभी तक कुल 270 थिक वेब स्वीच स्थापित किए गए है। रेल मण्डल पर तीव्र गति से कार्य करते हुए वर्ष 2021-22 में अभी तक नए 83 थिक वेब स्वीच रेल लाईनों में लगाए गए है।
5 फरवरी तक रेल यातायात प्रभावित

RAILWAY---ट्रेनों में कचरा फैलाने वालों से रेलवे ने वसूले दो लाख रुपए
गति एवं संरक्षा की द्वष्टि से महत्वपूर्ण


यह कार्य अधिकतर मुख्य रेल लाईनों पर किया गया। मंडल में यह कार्य स्वीकृत है एवं मुख्य मार्गों और व्यस्त मार्गो पर प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल बढऩेे से ट्रैक पर ज्यादा स्पीड के साथ ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। यह गति एवं संरक्षा की द्वष्टि से महत्वपूर्ण सिद्व होगा। रेल मण्डल द्वारा इस कार्य को तीव्र गति से किया जा रहा है जिससे ट्रेनों की गति को अधिक बढ़ाने में सहायता मिलेगी। रतलाम मण्डल में अभी तक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम गति 130/110 किमी प्रति घंटा है। जिसे अब बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे की गति को हासिल करने पर कार्य किया जा रहा है।
रतलाम में थम गया गैस आधारित बिजली स्टेशन बनाने पर काम

Here the train will run at the speed of 160
IMAGE CREDIT: patrika
2024 का लिया है लक्ष्य


पहले चरण में मण्डल के रतलाम-नागदा सेक्शन पर अधिकतम गति बढ़ाने का कार्य वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस थिक वेब स्विच को लगाने में लगभग ढाई से तीन घंटे का ब्लॉक की आवश्यकता के साथ 30 से 40 कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। इसी के साथ-साथ इसमें इस्तेमाल होने वाली प्वाईन्ट मशीन भी काफी सृदृढ़ है। यह कार्य रेलव के इंजीनियरिंग, दूरसंचार एवं संकेत, परिचालन और विद्युत विभाग के सामूहिक प्रयासों से किया जा रहा है।
Video रतलाम में ब्याज का धंधा करने वाले का मकान तोड़ा

railway
थिक वेब स्वीच की प्रमुख विशेषताएं


ट्रेनों की गति 130 किमी प्रति घंटे से 160 किमी प्रति घंटे की जा सकती है।

100 से अधिक डिब्बों वाली मालगाड़ी जैसी भारी ट्रेन के भार को सहने की अदभुत क्षमता।


सामान्य प्वाईन्ट की तुलना में थिकवेब स्वीच की विश्वसनीयता बहुत अधिक है।


संरक्षा की द्वष्टि से सामान्य स्विच की तुलना में अधिक सुरक्षित है।

इसे नई रेल लाइन की कांक्रीट स्लीपरों पर आसानी से लगाया जा सकता है, जो सुरक्षा की द्वष्टि से महत्वपूर्ण है।


सामान्य स्विच की तुलना में थिक वेब स्वीच की लाइफ 3 गुना अधिक होती है, साथ ही साथ इसका रखरखाव बहुत ही कम करना पड़ता है।
गणतंत्र दिवस : रतलाम को बड़ी सौगात, सरदार पटेल के नाम पर होगा ट्रांसपोर्ट नगर

train_cancelled.jpg
यात्रियों को आरामदायक यात्रा में बढ़ोतरी


आमातौर पर ट्रेन पटरी बदलती है तो डिब्बे में यात्रियों को झटका लगता है। थिक वेब स्विच लगने के बाद पाइंट बदलने पर झटका नहीं लगेगा। इसके अलावा यात्री ट्रेन की गति 130 से 160 किमी करने में यह महत्वपूर्ण सहयोगी साबित होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो