scriptGood rain raises hope... | अच्छी बारिश से जागी उम्मीद...बढ़ेगा 20 प्रतिशत रकबा | Patrika News

अच्छी बारिश से जागी उम्मीद...बढ़ेगा 20 प्रतिशत रकबा

locationरतलामPublished: Oct 12, 2022 12:24:57 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम. इस साल मानसून अच्छे संकेत लेकर आया है, सामान्य से 13 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। पानी की कमी तो दूर होगी, जिले में करीब 20 प्रतिशत तक रकबा भी बढ़ेगा, हम बात कर रहे हैं रबी सीजन की। किसान खुश भी है, जिले में अब तक औसत वर्षा 48 इंच के करीब बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य औसत वर्षा से 13 इंच अधिक है।

Patrika
rain raises
यह बात अलग है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सोयाबीन की फसल में काफी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ राहत इसलिए भी है कि आगामी फसलों में पानी की किल्लत नहीं रहेगी। पिछले साल जिले का रबी सीजन में 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का रकबा था, जिसमें किसानों ने गेहूं, चना, सरसो आदि फसलें लगाई थी। इस साल 2 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। वर्तमान में खरीफ में कृषि भूमि का रकबा करीब साढ़े तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.