script

राष्ट्र निर्माण पर भाषण दिए तो मिले विजेताओं को इनाम

locationरतलामPublished: Oct 19, 2019 05:36:57 pm

Submitted by:

Akram Khan

राष्ट्र निर्माण पर भाषण दिए तो मिले विजेताओं को इनाम

राष्ट्र निर्माण पर भाषण दिए तो मिले विजेताओं को इनाम

राष्ट्र निर्माण पर भाषण दिए तो मिले विजेताओं को इनाम

रतलाम। नेहरू युवा केंद्र रतलाम के ब्लॉक पिपलौदा के गांव कालूखेड़ा में नरेंद्र सिंह महाविद्यालय पर शुक्रवार को देशभक्ति ओर राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रुप में प्राचार्य मिलेंद डागे, मोहन चुनीलाल, शुभम शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसने प्रथम प्रतीक शर्मा, द्वितीय कर्तिक , तृतीय रिता कारपेंटर रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जावरा ब्लॉक के स्वयंसेवक पूजा पाटीदार, अब्बास बोहरा, रतलाम के अंजु सूर्यवंशी, कोशल व्यास, ओमप्रकाश दुबे, आलोट के कृष्णपाल सिंह देवड़ा तथा पिपलौदा के महेश डाबी मौजूद रहे। संचालन अंजू सूर्यवंशी ने किया। आभार विनय चोहान ने माना।
विजेताओं को दिए पुरस्कार
इधर नेताजी क्रिकेट क्लब के द्वारा पिपली बाजार जावरा में रात्रि 8 से 1 बजे तक आयोजित फैंसी ड्रेस बाना डंडा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही रतलाम की आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी गई। अतिथि प्रकाश मेहरा, धरमचंद चपडोद, किर्तिशरणसिंह, मोहन पटेल, भगवानदास बैरागी, संतोष मेडतवाल, गौरव मेहता, राजेंद्र अग्रवाल रहे। फैंसी डे्रस बाना डंडा में प्रथम पुरुस्कार विष्णु अवतार को 32 इंच एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार सोफा सेट, तृतीय पुरस्कार भगवान श्रीनाथ को रेंजर साइकिल व चतुर्थ पुरस्कार जोकर को होम थिएटर एवं पंचम पुरस्कार मां शेरावाली को मिक्सर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं संस्था द्वारा अन्य प्रतिभागियों को 21 प्रोत्साहन पुरस्कार एवं शेष खिलाडियों को सम्मानित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो