scriptराष्ट्रीय अधिवेशन में बालिका परिषद ने पाया पहला स्थान | Government news | Patrika News

राष्ट्रीय अधिवेशन में बालिका परिषद ने पाया पहला स्थान

locationरतलामPublished: Nov 11, 2019 05:43:13 pm

Submitted by:

Akram Khan

राष्ट्रीय अधिवेशन में बालिका परिषद ने पाया पहला स्थान

राष्ट्रीय अधिवेशन में बालिका परिषद ने पाया पहला स्थान

राष्ट्रीय अधिवेशन में बालिका परिषद ने पाया पहला स्थान

रतलाम। पिपली बाजार उपाश्रय जावरा में चल रहे चातुर्मास अंतर्गत आचार्य जयंतसेन सूरी अनुयायी साध्वी अमितदृष्टा श्रीजी आदि ठाणा के सानिध्य में चातुर्मास पूर्णता की ओर है। मिडिया प्रभारी अरविंद जैन एवं अतुल सुराणा ने बताया कि सोमवार को चातुर्मास के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले सदस्यों का बहुमान किया जाएगा। इस दौरान दीपावली पर फटाके नहीं फोडऩे वाले एवं 81 गाथा याद करने वाले बच्चों का बहुमान किया गया। वहीं पिपलौदा में गच्छाधिपतिश्री नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा के सानिध्य में परिषद परिवार का 2 दिवसीय अधिवेशन हुआ। अधिवेशन में जावरा बालिका परिषद को सभी श्रीसंघों में प्रथम पुरस्कार मिला। वही बच्चों की धार्मिक शिक्षा के क्षेत्र में जयंत ज्योति बहु परिषद को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। श्रीसंघ अध्यक्ष बाबुलाल तांतेड़, शांतिलाल दसेड़ा, महेंद्र कोलन, पारस सकलेचा, ज्ञान चत्तर, सुजानमल दसेड़ा आदि ने बालिका एवं बहु परिषद को बधाईयां दी।
परिचय सम्मेलन विधायक सभागृह पर एक दिसंबर को

राजपूत नवयुवक, न्यास एवं महिला मंडल के तत्वावधान में श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा 12 नवबंर को आयोजित अन्नकूट महोत्सव वर्तमान हालात देखते हुए प्रशासन को सहयोग करने के लिए निरस्त किया गया है। न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह देवड़ा व महिला मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर ने बताया कि 1 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे नि:शुल्क विवाह योग्य राजपूत युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन बरवड़ रोड़ स्थित विधायक सभागृह पर धूमधाम से किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो