scriptजिन किसानों की पावती बैंक के पास उन्हें नहीं मिल रहा यूरिया | Government news | Patrika News

जिन किसानों की पावती बैंक के पास उन्हें नहीं मिल रहा यूरिया

locationरतलामPublished: Dec 11, 2019 05:51:03 pm

Submitted by:

Akram Khan

जिन किसानों की पावती बैंक के पास उन्हें नहीं मिल रहा यूरिया

जिन किसानों की पावती बैंक के पास उन्हें नहीं मिल रहा यूरिया

जिन किसानों की पावती बैंक के पास उन्हें नहीं मिल रहा यूरिया

रतलाम। यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों के लिए मंगलवार को राहत मिली और सेजावता स्थित गोडाउन पर यूरिया की नगद बिक्री प्रारंभ हुई, लेकिन बगैर ओरीजनल पावती के किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है। ऐसे में जिन किसानों ने केसीसी लोन ले रखें है और उनकी पावती बैकों में जमा है, उन्हें गोडाउन से नगद में यूरिया नहीं मिल रहा है। वहीं जिन किसानों ने सोसायटी से यूरिया खरीद लिया है, उन्हें भी गोडाउन से नगद यूरिया नहीं दिया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को सुबह से किसानों की लाइन लगी लेकिन शाम तक उन्हें यूरिया मिला। सोमवार को 200 टन यूरिया गोडाउन पर पहुंचा जिसे मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नगद में बेचा गया। खाद के लिए किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। सुबह से पहुंचे किसानों को शाम 5 बजे यूरिया उपलब्ध हो पाई।
किसान नेता व जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मेंं यह स्थिति बनी हुई है कि जिसे सरकार अन्नदाता मानती है, उसी अन्नदाता किसान को यूरिया खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है तथा नगद विक्रय केन्द्र पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगते हुए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नगद खाद लेने के लिए किसानों से ओरीजनल पावती ली जा रही है। देश में कांग्रेस एक ऐसी सरकार है जो कि एक किसान को यूरिया खाद आसानी से उपलब्ध नहीं करा पा रही है ओर अपने आप को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार कांग्रेस किसानों के हितैषी सरकार बनने का यह ढोंग करती है। धाकड़ ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे सुगमता से किसानों को यूरिया उपलब्ध करवाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो