script

छात्रावास को तीन माह से नहीं मिला सस्ता राशन, पंखा बंद, पलंग टूटे

locationरतलामPublished: Sep 25, 2018 05:40:15 pm

Submitted by:

Akram Khan

छात्रावास को तीन माह से नहीं मिला सस्ता राशन, पंखा बंद, पलंग टूटे

patrika

छात्रावास को तीन माह से नहीं मिला सस्ता राशन, पंखा बंद, पलंग टूटे

रतलाम। रावटी में स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में तीन माह से सस्ता राशन नहीं मिल पाया है। इसके चलते उन्हें बाजार से महंगा राशन खरीदने को मजबूर हैं। इधर छात्रावास के हाल बदहाल हैं। इसमें कमरे में लगा पंखा नहीं चल रहा है। तो पलंग भी टूटे हैं। इसके साथ ही दीवार का प्लास्टर व ईंटें निकल गई है। बल्ली भी सड़ चुकी है। ऐसे में कभी बड़ा हादसा हो सकता है। इधर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिले के जन जातिय कार्य विभाग व्दारा रावटी में अनुसुचित जाति बालक जूनियर छात्रावास संचालित किया जा रहा है। इसमें 25 छात्र प्रवेशरत होकर विद्याध्यन कर रहे हैं। छात्रावासों में भोजन व्यवस्था के लिए शासकीय दर एक रुपए किलो गेहूं व दो रुपए किलो के भाव से राशन मिलता है, लेकिन यहां के छात्रावास को जुलाई माह से अब तक राशन के लिए टोकन नहीं मिल पाया है। इसके चलते छात्रों को मजबूरन 2000 हजार से 2200 रुपए प्रति क्विंटल का गेहूं बाजार से खरीदना पड़ रहा है। छात्रावास अधीक्षक के अनुसार सस्ते राशन के लिए मिलने वाला टोकन जुलाई माह से नहीं मिला है। इस जानकारी से विभाग के जिम्मेदारों को अवगत करा दिया है।
छात्रावास भवन की स्थिति भी चिंताजनक है। पतरे की छत की मुख्य बल्ली सड़ चुकी है व ईंटें भी उखड़ रही है। ऐसे में कभी बल्ली गिर गई तो छत की चद्दरे नीचे आने की आशंका है। ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जबकि पिछले साल ही यहां पर मेंटेनेस कार्य हुआ था। छात्रावास में पंखा भी नहीं चल रहा है। पलंग भी टूटे हुए रखे। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। ऐसे में बच्चों को कैसे करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राशन कूपन के लिए वरिष्ठालय को अवगत करा दिया गया है। छात्रावास में मेंटेनेस कार्य गत वर्ष ही कराया है। ईंटे उखडऩे व बल्ली सडऩे की जानकारी नहीं है। मॉनीटरिंग के अभाव में कहीं त्रुटि रह गई होगी तो उसे तत्काल रिपेयर करवाया जाएगा। पंखा व पलंग भी अधीक्षक द्वारा सुधरवाए जाएंगे।
– एसएन प्रसाद, संकुल प्रभारी, शासकीय बालक उमावि रावटी
—-
उजागर हुई भाजपा की गुटबाजी, बैठक में हंगामा
नामली. आगामी माहों में विधानसभा चुनाव को लेकर नगर में राठौड़ धर्मशाला में भाजपा नामली मंडल की बैठक हुई। उसमें नगर भाजपा की गुटबाजी उभर कर सामने आ गई।
भाजपा कर्मकार आयोग अध्यक्ष सुलतान सिंह शेखावत, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर,जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, नामली नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा, बाबूलाल कर्णधार आदि की उपस्थित में आयोजित बैठक में सभी विचार व्यक्त कर रहे थे। तभी 1999 से सक्रिय भाजपा के युवा कार्यकर्ता विजय चौधरी ने मंचासीन वरिष्ठजनों के सामने जाहिर की। सुल्तानसिंह शेखावत बार बार बोलने से रोकते रहे, उसके बाद भाजपा के युवा नेता दशरथ जाट, नितेश चौहान ने कहा कि साहब चुनाव के वक्त ही कार्यकर्ताओं की याद आती है,चुनाव के बाद क्यों ंभूल जाते हो। जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को इस बात को लेकर मचे हंगामे के बाद माहौल बिगड़ता देख ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर भी बैठक छोड़कर चले गए। बैठक के दूसरे दिन सोशल मीडिया में हंगामे के वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकारों को इस आयोजन की जानकारी मिली। इस पर जब भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता दशरथ जाट व उनके साथ जुड़े कार्यकर्ताओ से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि पत्रकारों की बात छोड़ों हम तो भाजपा के कार्यकर्ता हंै हमें भी नहीं बुलाया हमें पता चला कि भाजपा की बैठक चल रही तो सुन कर आ गए। भाजपा जिला अध्यक्ष कान्हसिंह चौहान से बात की तो उनका कहना था कि हंगामे जैसी कोई बात नहीं हुई। भाजपा एक बड़ा परिवार है परिवार जहां बड़ा होता है वहां छोटी-मोटी बातें हो जाती है। और आगामी विधान सभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी को जिताने में जुट गए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा ने कहा कि ना कोई हंगामा हुआ और न ही विवाद। जो असंतुष्ट हैं उन्हें मनाने का प्रयास किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो